Connect with us

चर्चित खबरें

समाजवादी पार्टी-गठबंधन को मिली 304 सीटों पर जीत अखिलेश यादव ने उठाये सवाल

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी को जीत मिल गई हो

लेकिन लगातार बीजेपी पर बेईमानी का आरोप लगता आ रहा है।

अखिलेश यादव ने लगातार बीजेपी की जीत पर सवाल खड़े किये हैं।

समाजवादी पार्टी को 304 सीटों पर मिली जीत :- अखिलेश यादव

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा पोस्टल बैलेट में समाजवादी पार्टी-गठबंधन को 51% वोट मिला

जिसके हिसाब से समाजवादी पार्टी- गठबंधन को पोस्टल बैलेट में 304 सीटों पर जीत मिली

जिससे बीजेपी का चुनावी सच सबके सामने आ गया हैं।

जरूर पढ़े :- अखिलेश यादव का आरोप “जब चुनाव अधिकारी खुद बता रहे EVM बदलने की बात तो क्यों नहीं हो रहा एक्शन”

अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है।
पोस्टल बैलेट डालनेवाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी, शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया।
सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले 255 सीटों पर विजय हासिल हुई।

तो वहीं समाजवादी पार्टी और गठबंधन को 125 सीटों से संतोष करना पड़ा।

लेकिन पूरे चुनाव में लगातार ईवीएम को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं।

ईवीएम में वोट की गड़बड़ी की आशंका जताई जाती रही हैं

अखिलेश यादव ने वोट की मतगणना से पहले ही यूपी के कई जिलों में ईवीएम से भरी गाडियों को पकड़ने के दावे किये थे।

जिन्हें बिना किसी सूचना दिए स्टॉक रूम में ले जाया जा रहा था।

जिसके सबूत मीडिया के साथ-साथ चुनाव आयोग को भी दिए थे।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- मैनपुरी की करहल विधानसभा में कौन किस पर भारी 2022 जीतने की तैयारी करे

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending