Connect with us

चर्चित खबरें

3 दलित बहनों पर एसिड अटैक से दहला यूपी,योगी मौन तो अखिलेश यादव ने की मदद

गोंडा: 3 दलित बहनों पर एसिड अटैक से दहला यूपी इस पूरी घटना पर मुख्यमंत्री योगी मौन हैं। तो वही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार की एक लाख रुपए से मदद की है।

  • 3 बच्चियों पर एसिड अटैक का मामला।
  • अखिलेश यादव ने परिवार की मदद की।
  • पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए दिए।
  • पूर्व मंत्री पंडित सिंह ने पिता को चेक सौंपा।
  • अखिलेश यादव के निर्देश पर पीडिता के पिता से मिले पूर्व मंत्री पंडित सिंह।

उत्तर प्रदेश में भले ही भाजपा की सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देकर आई हो लेकिन आज के समय योगी सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है। लगातार बेटियों पर हो रहे हमलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है । आज उत्तर प्रदेश उस दौर से गुजर रहा है जहां पर बेटियों के साथ हर रोज बलात्कार किए जा रहे हैं उनकी हत्या की जा रही हैं उनके ऊपर एसिड अटैक किए जा रहे हैं।

बेटियों पर हो रहे लगातार हमलों से ब खबर यूपी सरकार लोगों का ध्यान भटकाने में व्यस्त है। तो वही अखिलेश यादव पीड़ित परिवारों के मसीहा बनकर सामने आ रहे हैं । अखिलेश यादव ने गोंडा में छत पर सो रही तीन बहनों पर एक साथ हुए एसिड अटैक मामले में सरकार से तुरंत कार्रवाही करने का आग्रह किया है साथ ही साथ उन्होंने पीड़ित परिवार को 1 लाख रूपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा कर दी है।

यूपी के गोंडा का हैं मामला

बता दें कि गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र के पक्का गांव का है। यहां अनुसूचित जाति (दलित) की तीन बहनों पर एक दबंग युवक ने तेजाब फेंक दिया। एसिड अटैक में बड़ी बहन गंभीर रूप से झुलस गई।
वहीं बाकी दो छोटी बहनों पर भी तेजाब के छींटे पड़े।
आनन-फानन में तीनों बहनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
यहां पर बड़ी बहन का इलाज किया जा रहा है। एसिड अटैक में उसका चेहरा झुलस गया है।
बाकी दो बहनों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया।

एसिड अटैक में झुलस गयी तीनों बहने

इलाके के लोगों की मानें तो बड़ी बहन हाईस्कूल पास है, उसकी शादी भी कहीं तय है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि एसिड अटैक में बड़ी बेटी 35 फीसदी झुलस चुकी है। दूसरी बेटी 25 और तीसरी बेटी पांच फीसदी है। इस बात की जांच की जा रही है कि कौन से केमिकल का इस्तेमाल हुआ।

पीडितो के पिता का बयान किसी से रंजिश नहीं थी

पीड़ित पिता का कहना है कि घटना के बाद उन्हें लगा कि
शायद सिलिंडर की आग में बेटियां झुलस गई हैं।
लेकिन बाद में पता चला कि किसी अज्ञात शख्स ने तेजाब
से हमला किया है। पिता का कहना है, ‘जब तेजाब पड़ा तो बेटी चिल्लाई।
आवाज सुनकर मैंने दरवाजा खोला। बेटी को गोद में लिया और पूछा कि
क्या सिलिंडर से आग लग गई है तो उसने कहा नहीं। घटना के वक्त मैं सो रहा था।
एक बेटी 17 साल की है, एक 12 और एक 8 साल की है।
‘ पीड़ित पिता का कहना है कि उन्हें किसी पर शक नहीं है। आज तक गांव में किसी से रंजिश नहीं रही है।

जरूर पढ़े :- लंदन से लौटने के बाद एक्शन में अखिलेश, सपा की उपचुनाव के लिए लखनऊ में मीटिंग

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- यूपी में हर दो घंटे में बलात्कार,डेढ़ घंटे में एक बच्चा अपराध का शिकार,योगी का रामराज ?

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending