Connect with us

चर्चित खबरें

यूपी में कोरोना के साथ-साथ कानून व्यवस्था भी खस्ताहाल :- अखिलेश यादव

यूपी की बिगड़ी कानून व्यवस्था

लखनऊ :- एक तरफ प्रदेश में लगातार बढ़ता कोरोना का कहर और दूसरी और प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो गया हैं।

हर तरफ हत्याये हो रही हैं बेटियों की इज्जत लूटी जा रही हैं। चोरी डकेती आज कल आम बात हो गई हैं। जनता त्रस्त हैं लेकिन बाबा योगी अपनी मस्ती में मस्त हैं।

सरकार कोरोना के आकड़ो को छिपा रही हैं
लोगों के टेस्ट नहीं किये जा रहे हैं प्रदेश कोरोना पीक की
तरह बढ़ता जा रहा हैं। रोजाना प्रदेश में सैकड़ो की संख्या
में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं लेकिन योगी महाराज
अपने धुन में मस्त हैं उन्हें जनता की कोई फिक्र नहीं हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि उप्र इस समय कोरोना के साथ-साथ क़ानून-व्यवस्था की भी बिगड़ी हालत का शिकार है. जिस प्रकार ‘कोरोना-टेस्ट’ टाले जा रहे हैं, उसके कारण वास्तविक स्थिति का पता नहीं चल रहा है और ‘कोरोना-पीक’ कब आएगा कहा नहीं जा सकता, तो फिर सरकार बताए कि ‘कोरोना-पीक’ से लड़ने की तैयारी वो कैसे करेगी.

उत्तर प्रदेश में लगातर बढ़ रहे कोरोना केस

बता दे प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 685 नए मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में 6650 कोरोना के सक्रिय केस हैं जबकि 15506 लोग ठीक होकर
अस्पताल से घर जा चुके हैं। जबकि 672 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश
में इस वक्त 22998 कोरोना पाजिटिव केस हैं। अगर सही से जाँच की जाये
तो यह सख्या काफी ऊपर तक जा सकती हैं ।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- अखिलेश यादव का संदेश लेकर गाँव-गाँव दौड़ेगी साइकिल

जरूर पढ़े :- चाचा शिवपाल सिंह यादव से हमारा समझौता हो जाएगा :- अखिलेश यादव

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending