Connect with us

चर्चित खबरें

योगी सरकार द्वारा एक्सप्रेस-वे के टॉल निजी कंपनी को बेचने पर बोले अखिलेश यादव

लखनऊ :- उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के टॉल निजी कंपनी
को बेचने का फैसला किया है। इस पर अखिलेश यादव ने कहा हैं कि यूपी की योगी सरकार
तो समाजवादी सरकार से सस्ते में काम करने का दावा कर रही थी अब नौबत यहाँ तक आ गई हैं
कि सरकार को 20 साल के लिए टोल को ही बेच दिया इससे अच्छा तो तब होता जब
‘एक्सप्रेस वे’ को आम जनता के हित में टोल-फ्री कर देती।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

उन्होंने ट्विट किया “उप्र सरकार द्वारा ‘एक्सप्रेस वे’ पर टोल-वसूली के काम को
, 20 साल के लिए पूँजीपतियों को दिये जाने की ख़बर निंदनीय है.
उप्र की भाजपा सरकार तो सस्ते में काम करवाने का दावा कर रही थी
अगर ये सच है तो बचे धन का सदुपयोग करते हुए वो ‘एक्सप्रेस वे’ को आम जनता के हित में टोल-मुक्त कर दे.”

जरूर पढ़े :- यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 में पास छात्र-छात्राओं ने कहा काश यूपी में होती अखिलेश सरकार

बता दे यूपी की योगी सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के टॉल को 20 साल के लिए निजी
कंपनी को बेचने का फैसला किया है जिससे सरकार को 5,000 से 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम एकमुश्त मिल जाएगी।

जरूर पढ़े :- अखिलेश यादव का काम जनता के नाम‬ ‘ कुशीनगर एअरपोर्ट बना इंटरनेशनल एअरपोर्ट

जरूर पढ़े :- भारतीय सीमा पर पहली बार नेपाल ने सेना उतारी, ये PM मोदी विफलता :- अखिलेश यादव

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending