Connect with us

इटावा

नेताजी मुलायम सिंह यादव अपने सपनों की सफारी को देखने इटावा लायन सफारी पहुंचे

Mulayam Singh Yadav Etawah's Lion Safari Park (SamajwadiVoice.in)

समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक मुलायम सिंह यादव आजकल काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार को नेताजी अपने सपनों की सफारी को देखने इटावा लायन सफारी अचानक पहुंचे। जहां उनका उपनिदेशक ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया कभी मुलायम सिंह यादव ने इस सफारी पार्क का सपना देखा था जो उनके बेटे अखिलेश यादव ने पूरा कर दिखाया सपा सरकार में बने इटावा के सफारी पार्क को देखने जब मुलायम सिंह यादव पहुंचे तो न सिर्फ वहां के अधिकारियों में खुशी दिखी इटावा वासियों में भी अपार खुशी देखने को मिली।

शेर देख कर खुश हुए नेताजी मुलायम सिंह यादव

लायन सफारी में चिड़ियाघर की तरह शेरों को पिंजरे में बंद करके नहीं रखा जाता है। सफारी में शेर खुले में घूमते हैं। इटावा की लायन सफारी में खुले हुये शेर को देख मुलायम सिंह यादव काफी खुश हुए। उन्होंने शेर को देखकर कहा वाह, बहुत बढ़िया। इटावा सफारी पार्क में अभी 18 शेर, 9 लेपर्ड, 48 चीतल, 82 ब्लैकक, 12 सांभर और 3 भालू मौजूद हैं। पर्यटकों को यहां पहले 3 शेर दिखते थे, उसे बढ़ाकर अब 5 किया जा रहा है।

नेताजी मुलायम सिंह यादव ने खुली जीप में की सफारी की शेर

नेताजी मुलायम सिंह यादव ने इटावा लायन सफारी पार्क का भ्रमण किया ।

जिसका वीडियो आप एक क्लिक में देख सकते हैं ।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- मैनपुरी की करहल विधानसभा में कौन किस पर भारी 2022 जीतने की तैयारी करे

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending