Connect with us

चर्चित खबरें

तीन बार के विधायक निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की हत्या पर अखिलेश यादव ने किया ट्विट

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में पुलिस की उपस्थिति में आज दिनदहाड़े तीन बार के विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की दबंगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा को श्रद्धांजलि दी और यूपी की क़ानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किये।

निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की हत्या पर अखिलेश यादव का ट्विट

अखिलेश यादव ने ट्विट किया कि  “पुलिस की उपस्थिति में आज दिनदहाड़े लखीमपुर में तीन बार के विधायक रहे श्री निर्वेन्द्र मुन्ना जी की निर्मम हत्या व उनके पुत्र पर हुए क़ातिलाना हमले से प्रदेश हिल गया है. श्रद्धांजलि!

भाजपा राज में प्रदेश की जनता क़ानून-व्यवस्था के विषय पर चिंतित ही नहीं, भयभीत भी है.

निंदनीय!”

बता दे लखीमपुर खीरी की निघासन विधान सभा से तीन बार निर्दलीय विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की रविवार को दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पिटाई से उनके बेटे की भी हालत नाजुक है।

पुलिस की मिलीभगत से हुई विधायक की हत्या

पूरा मामला तहसील पलिया के त्रिकोलिया पढुआ की है। त्रिकोलिया पढुआ बस अड्डे के मेन रोड पर पूर्व विधायक की जमीन है। इस पर विवाद के चलते मामला न्यायालय में विचाराधीन है। विवादित जमीन पर विपक्षी किशन कुमार गुप्ता रविवार को सैकड़ों लोगों के साथ कब्जा करने पहुंच गए। यह देख पूर्व विधायक भी अपने लोगों के साथ मौके पर पहुंचे।

आरोप है कि कब्जा रोकने के लिए एजाज नामक बदमाश ने गुर्गों संग मिलकर हत्या की जघन्य वारदात को अंजाम दिया। दबंगों ने पूर्व विधायक की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। बचाव में दौड़े पूर्व विधायक के बेटे संजीव कुमार को पीटा गया।
इससे दोनों की हालत बिगड़ गई। विधायक की अस्पताल ले
जाते हुए रास्ते में मौत हो गई वहीं बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई है।

परिवार वालों ने दोनों को वाहन पर लादकर अस्पताल पहुंचाया।
लेकिन, रास्ते में पूर्व विधायक की मौत हो गई। जबकि,
संजीव को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। परिवार का आरोप है
कि विपक्षीगण सैकड़ों हथियार से लैस लोगों को लेकर आए थे।
इस घटना को पुलिस की मिलीभगत से आरोपियों ने अंजाम दी है।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- शिवपाल सिंह यादव ने फिर की 2022 के चुनाव से पहले संयुक्त समाजवादी मंच की बात

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending