Connect with us

चर्चित खबरें

सपा सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया : अखिलेश यादव

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा हैं संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। इस पर अखिलेश यादव ने कहा प्रदेश में जो स्वास्थ्य सेवाएं हैं वे समाजवादी सरकार की ही व्यवस्था है। सपा सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था को भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया हैं।

उन्होंने यह भी कहा कोरोना के बढ़ते प्रकोप की बजह से सरकार को अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सप्ताह में चार दिन ही उन्हें कार्यालय में बुलाना चाहिए।

अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना के हल्के लक्षण के मरीजों को घर पर ही एकांतवास (क्वारंटीन) होने देने की अनुमति देनी चाहिए, जिससे अस्पतालों में गम्भीर मरीजों के लिए बेड कम न पड़े और इलाज में भी दिक्कत न हो।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में कोरोना के नाम पर इन दिनों गम्भीर मरीजों
को भी काफी परेशान किया जाता है। बाराबंकी के जिला महिला अस्पताल
के मैटर्निटी वार्ड में कोविड ओटी, कोविड वार्ड, कोविड प्रसवकक्ष सब में
सीलन और दूसरी निर्माण सम्बंधी खामियां मिली, जबकि 100 बेड के
इस अस्पताल के निर्माण पर 20 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

यादव ने कहा कि लखनऊ के नामी किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भी
मरीजों को व्यर्थ घंटों इंतजार कराने और इलाज में लापरवाही की शिकायतें
आम है। सीतापुर के अयोध्या के पैर में फ्रैक्चर था पर कोरोना जांच के नाम
पर उसका घंटों इलाज नहीं हुआ। रायबरेली के सुमित को 19 घंटे इलाज के लिए तड़पना पड़ा।

समाजवादी स्वास्थ्य सेवाओं को भाजपा ने बर्बाद कर दिया

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में एक भी नया मेडिकल काॅलेज नहीं बना।
अस्पतालों में डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टॉफ की कमी है। समाजवादी सरकार में
मुफ्त इलाज की व्यवस्था गम्भीर रोगों किडनी, दिल, लीवर और कैंसर की भी थी
लखनऊ में कैंसर अस्पताल भी तभी बना। प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें दुगनी की गईं।
मरीजों को अस्पताल लाने के लिए 108 समाजवादी एम्बूलेंस सेवा शुरू की गई थी।
गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने के लिए 102 नम्बर सेवा शुरु की गई थी।
इन सब सेवाओं को भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया। जनता की परेशानी
से सरकार का कुछ लेना देना नहीं। भाजपा अमानवीय एवं संवेदनहीन व्यवहार कर रही है।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

यह खबर भी पढ़े:- नोएडा को 22 में जीतने के लिए अखिलेश यादव बना रहे विशेष रणनीति

यह खबर भी पढ़े:- अखिलेश यादव ने विकास दुबे को पकड़ने के लिए CM योगी को दिया यह विशेष सुझाव

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending