Connect with us

चर्चित खबरें

योगी सरकार को बचाने के लिए किया गया विकास दुबे का एनकाउंटर:- अखिलेश यादव

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के खूंखार आतंकी विकास दुबे के एनकाउंटर की
अचानक खबर आने को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। अब आरोप-
प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो जाएगा। इसी के साथ ही यूपी के पूर्व
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य की योगी सरकार पर इस
एनकाउंटर को लेकर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एनकाउंटर की
खबर सामने आने के बाद कहा है कि यह एनकाउंटर सरकार
को बचाने के लिए किया गया है।
अखिलेश ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गई है.’

जरूर पढ़े :- विकास दुबे को पकड़ने बाले लखन यादव को सम्मानित कर इनाम दे सरकार

अखिलेश यादव ने गुरुवार को विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद भी योगी सरकार पर सवाल उठाया था। उन्होंने विकास दुबे की गिरफ्तारी को सरेंडर होने का शक जताया था।

उन्होंने इसके अलावा एक बयान में कहा था कि ‘चार राज्यों की सीमाएं पार कर, लॉकडाउन के समय की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर कुख्यात अपराधी छह दिनों तक पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा, इसके पीछे माफिया, पुलिस और सत्ता का गठजोड़ भी रहा होगा. इसलिए उसके मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) सार्वजनिक की जानी चाहिए ताकि सबकी मिलीभगत का भंडाफोड़ हो सके.’

जरूर पढ़े :- भाजपा के बड़े बड़े नेता आतंकी विकास दुबे के मददगार

अखिलेश ने आरोप लगाया कि ‘कानपुर की घटना ने यूपी की बीजेपी
सरकार का चोला भी उतार दिया है और मुखौटा भी. इस घटना ने पुलिस
बल के खुफिया तंत्र की भी पोल खोल दी है. एक बड़ी नृशंस घटना के पहले
और बाद में आरोपी को जिस तरह सहयोग मिला, वह जाहिर करता है कि व्यवस्था में कितनी सड़ांध पैदा हो गई है.’

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- विकास दुबे का सत्ता से कनेक्सन, सपा को बदनाम करने की साजिश,दम हैं तो CDR..

जरूर पढ़े :- यूपी में हर दो घंटे में बलात्कार,डेढ़ घंटे में एक बच्चा अपराध का शिकार,योगी का रामराज ?

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending