Connect with us

चर्चित खबरें

युद्ध में अखिलेश यादव का लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की होगी महत्वपूर्ण भूमिका

चीन सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच यूपी में अखिलेश यादव की दूरगामी सोच से बना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे
भारतीय वायुसेना की मदद के लिये तैयार हैं। इस एक्सप्रेस वे पर भारतीय वायुसेना के मिराज-2000,जेगुआर,
सुखोई-30 जैसे लड़ाकू विमान और हरक्यूलस जैसे बड़े विमान भी उड़ान भर सकते हैं और उतर भी सकते हैं।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

  • भारत चीन युद्ध में अखिलेश यादव द्वारा बनाया गया लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे दिलाएगा जीत।
  • देश की सुरक्षा का एक्सप्रेस-वे अखिलेश का लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे
  • सैफई हवाई पट्टी भी सेना की मदद के लिये पूरी तरह से तैयार।
  • सैफई हवाई पट्टी पर वायुसेना ने कुछ दिन पहले ही किया था अभ्यास।

वायुसेना के अधिकारियों का दावा

वायुसेना के अधिकारियों के मुताबिक युद्ध के समय दुश्मन देश सबसे पहले एअरबेस को निशाना बनाते हैं,
ताकि फाइटर प्लेन उड़ान न भर सकें। ऐसे में इस एअर स्ट्रिप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
युद्ध के दौरान यह एअर स्ट्रिप बरेली और ग्वालियर बेस के लिए अहम भूमिका निभा सकती है।
इन दोनों एअर बेस से फाइटर प्लेन कुछ मिनट में ही लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वेपर स्थित
एअर स्ट्रिप पर पहुंच जाएंगे। वायुसेना के अधिकारियों का दावा है कि यह भारत का पहला एक्सप्रेस-वे है,
जिस पर एअर स्ट्रिप बनाई गई है। अभी तक देश में कोई ऐसा एक्सप्रेस-वे नहीं है।

बता दे भारत चीन कि सीमओं पर लगातार तनाव बड़ता ही जा रहा हैं लद्दाख के गलवान घाटी में
भारतीय सेना के 20 जवान शहीद और 76 जवान घायल हो गये हैं जिससे भारत के
आम जन मानस में काफी रोस हैं । अगर भारत चीन के मध्य युद्ध होता हैं तो भारत को विजय
दिलाने के लिये अखिलेश यादव की दूरगामी सोच से बना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे
सबसे अहम भूमिका निभायेगा। अखिलेश यादव ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे को
इस तरह से बनवाया हैं जिस पर भारतीय वायुसेना के विमान उतर सकते हैं और उड़ान भी भर सकते हैं।

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending