Connect with us

समाजवादी समाचार

नए रंग में समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की तैयारी सब पर भारी

akhilesh yadav

लखनऊ विशेष हाल ही में हुये लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद नए रंग में समाजवादी पार्टी अब नजर आने की तैयारी कर रही है |
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव से पहले सपा के अनुसांगिक संगठनों को धार देकर मैदान में उतारा जाएगा |

जुलाई के पहले सप्ताह में लोटेंगे अखिलेश यादव

माना यह जा रहा है कि अखिलेश यादव परिवार समेत विदेश के दौरे पर हैं
अखिलेश यादव जुलाई के पहले सप्ताह में वापस आ जाएंगे |
विदेश से वापस आने के बाद संगठन में बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी |
यह बदलाव 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों से पहले कर लिए जाएंगे |
समाजवादी पार्टी को बिल्कुल नया स्वरूप दिया जायेगा |
सपा के एक कार्यकर्ता ने नाम न छपने की शर्त पर बताया
कि सपा में अभी उपचुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम मांगे जा रहे है |
संगठन के पुराने, वफादार और जिताऊ कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा |

उन्होंने यह भी बताया, “बसपा से गठबंधन टूटने के बाद नेता जी (मुलायम सिंह) के जमाने जैसा संगठन बनाने का प्रयास किया जा रहा है. हो सकता है कि सभी इकाइयों के अध्यक्ष का भी नये सिरे चयन हो.राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने पर ही विचार किया जाएगा. सपा से बगावत कर नई पार्टी प्रसपा बनाने वाले शिवपाल यादव के सपा में आने पर अभी भी संशय है.”

akhilesh yadavअनुभवी युवाओं को मिलेगी विशेष जिम्मेदारी

उन्होंने बताया, “कार्यकर्ताओं व संगठन के बीच संवाद का अभाव रहा. इस कमी को दूर करने के लिए ऊपर से नीचे तक संगठन में बदलाव कर उसे और गतिशील बनाया जाएगा. युवा संगठनों में नए नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी.”
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यदा स्वयं एक-एक कार्यकर्ता से फीड बैक ले रहे हैं.”

सूत्रों की मानें तो प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की जगह किसी और नेता को प्रदेश में संगठन की जिम्मेदारी दी जा सकती है.पटेल को कोई और जिम्मेदारी दी जा सकती है. मोर्चों व प्रकोष्ठों में भी नए चेहरे सामने लाए जाएंगे. बदलाव का क्रम ऊपर से नीचे तक चलेगा.

http://samajwadivoice.in/dharmendra-yadav-samajwadi-party-mp-budaun/

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending