चर्चित खबरें
Dharmendra Yadav (धर्मेन्द्र यादव) LOK SABHA MP ,Budaun (बदायूं ) Uttar Pradesh
धर्मेन्द्र यादव का जीवन परिचय
धर्मेन्द्र यादव का जन्म इटावा जिले के गाँव सैफई में 3 फरवरी 1979 को हुआ था, धर्मेन्द्र यादव के पिता जी का नाम अभयराम यादव और माता जी का नाम जय देवी है। अपने गाँव सैफई में ही धर्मेन्द्र यादव ने कक्षा- आठ तक की शिक्षा ग्रहण की और उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए इलाहाबाद चले गये, उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में परास्नातक की डिग्री के साथ एलएलबी की डिग्री भी प्राप्त की है।
सांसद धर्मेन्द्र यादव का राजनितिक सफर
धर्मेन्द्र यादव ने अपनी राजनीति की शुरूआत छात्र जीवन से ही कर दी थी उन्होने इलाहवाद विश्वविद्यालय में समाजवादीयो का झंडा हमेशा बुलंद ही रखा । जव वह इलाहवाद विश्वविद्यालय अपनी पड़ाई पूरी कर रहे हैं उनके ताऊ रतन सिंह यादव के बेटे रणवीर सिंह यादव का देहावसान हो गया जो उस समय सैफई ब्लाक के प्रमुख थे । इस कारण नेताजी मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर धर्मेन्द्र यादव को इलाहाबाद को छोड़कर सैफई आना पड़ा और 2003 में धर्मेन्द्र यादव सैफई के व्लाक प्रमुख बने । उसके बाद धर्मन्द्र यादव ने 2004 के 14वीं लोकसभा चुनाव में मैनपुरी से चुनाव लड़ा तव उनकी उम्र 25 बर्ष थी मैनपुरी से रिकॉर्ड मतों से विजयी घोषित हुए, साथ ही 14वीं लोकसभा में सबसे कम उम्र का सांसद बनने का उन्होंने रिकॉर्ड बनाया ।
इसके बाद धर्मेंद्र यादव ने 15वीं लोकसभा के लिए बदायूं से चुनाव लड़ा और माफिया डॉन डीपी यादव को भी धूल चटा दी, वर्तमान में भी बदायूं लोकसभा क्षेत्र से धर्मेन्द्र यादव सांसद हैं और मोदी लहर में रिकॉर्ड मतों से जीत कर अपनी अलग पहचान कायम कर चुके हैं, इसके अलावा वे महत्वपूर्ण संसदीय समिति के अध्यक्ष और कई अन्य समितियों के सदस्य हैं, साथ ही वर्ष- 2005 से 2007 तक यूपी को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन भी रह चुके हैं।
देश के साथ विदेशों में भी खूव मचाई धूम
धर्मेन्द्र यादव ने देश के साथ साथ विदेशों में भी अपनी राजनितिक कौशल का लोहा मनवाया हैं बात अक्टूबर 2012 की हैं जव उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा को हिन्दी में संबोधित कर धूम मचा दी थी और हिंदी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में ला दिया था, वे वर्तमान में संसद में सरकार को घेरने वाले नेताओं में प्रमुख स्थान बना चुके हैं और तीखे सवाल और जोरदार भाषण के द्वारा सरकार में बैठे नेताओं को असहज करते रहते हैं, धर्मेन्द्र यादव संसद में किये गये सवालों को लेकर भी रिकॉर्ड बना चुके हैं।अपने आप को समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता मानने वाले धर्मेन्द्र यादव हाल-फिलहाल समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं और अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवाद को फैलाने में रात-दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
**अन्य जानकारियाँ **
Address
91 लोधी स्टेट नई दिल्ली- 110003
011- 24657244
डीएम रोड़ सिविल लाइंस, बदायूं
05832- 269999
मोबाइल न. :- 09868180673
Socal Address:-
Facebook : https://www.facebook.com/DharmendraYadav
Twitter : https://twitter.com
Email : dharmendrayadavbadaun@gmail.com
Website : no
More
धर्मेन्द्र यादव जी के भाषण :-