Connect with us

समाजवादी पार्टी खबरें

रैपिड टेस्ट किट पर बोले अखिलेश यादव :-‘जनता के साथ धोखा कर रही सरकार’

लखनऊ :- समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने रैपिड टेस्ट किट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।


अखिलेश यादव ने कहा है
कि चीन से आयातित रैपिड टेस्ट किट को बिना गुणवत्ता की जांच किए प्रयोग में लाना जनता के साथ धोखा है।

उन्होंने इसे सरकार की बड़ी लापरवाही बताते हुए ट्वीट किया
कि अब टेस्ट स्थगित करने वाली आईसीएमआर को इस विषय पर पहले ही चेतावनी देनी चाहिए थी।
इतनी बड़ी लापरवाही पर सरकार तुरंत स्पष्टीकरण देकर बताए कि पहले जो जांच हुई है,
उनके परिणाम कितने सटीक थे।

मालूम हो कि हॉटस्पॉट में एक साथ बड़ी संख्या में लोगों के रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट का फैसला लिया गया था।
लेकिन कुछ जगहों पर रैपिड टेस्टिंग किट में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद
आईसीएमआर के निर्देश पर इसकी जांच दो दिनों के लिए रोक दी गई है।

आपको बता दें कि रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट से नोएडा के हाटस्पॉट में 100 संदिग्ध लोगों की
जांच की गई थी और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
वहीं राजस्थान के कोटा से यूपी लौटे इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी कर रहे
करीब साढ़े सात हजार विद्यार्थियों की भी स्क्रीनिंग भी इसी से की जा रही है।

अभी तक जितने भी टेस्ट हुए हैं उनमें ज्यादातर की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सिर्फ गाजीपुर में एक विद्यार्थी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
जब इसे पुख्ता करने के लिए दोबारा पेरिमिरेज चेन रिएक्शन (पीसीआर) टेस्ट हुआ तो रिपोर्ट निगेटिव आई।
इसलिए रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending