चर्चित खबरें
“मैं तेरे बाप की नौकर नहीं हूं!” लेडी सिंघम पुलिस कॉन्स्टेबल सुनीता यादव
अहमदाबाद :- गुजरात के सूरत में सत्ता की हनक ने गुजरात पुलिस की
एक महिला लेडी सिंघम कॉन्स्टेबल सुनीता यादव की वर्दी ही छीन ली। सुनीता यादव
का कसूर सिर्फ इतना था कि कर्फ्यू के दौरान बगैर मास्क रात को घूम
रहे भाजपा सरकार के मंत्री कुमार कानाणी के बेटे प्रकाश के दोस्तों को सुनीता यादव ने रोक दिया था।
भाजपा सरकार के मंत्री के बेटे ने सत्ता का पावर दिखाई और बोला
कि मैं अगर चाहूं तो तुम्हें 365 दिन यहां खड़ा रखवा सकता हूं लेकिन
ईमानदार महिला कांस्टेबल सुनीता यादव ने सत्ता की हनक के आगे झुकी नहीं और सत्ता की हनक से आहत होकर अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया।
सुनीता यादव को किसी ने कहा लेडी सिंघम तो किसी ने यंग किरण बेदी
अब इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होगया हैं
और लोगों ने सुनीता को सोशल मीडिया में स्टार बना दिया है।
कुछ लोग उसे यंग किरण बेदी तक बता रहे हैं तो कुछ उसे
लेडी सिंघम कह रहे हैं। हालांकि इस मामले में कुमार कानाणी
के बेटे के खिलाफ सूरत पुलिस ने मुकदमा दर्द करके उनको
हिरासत में ले लिया है। यही नहीं इस मामले में मिसबिहेवियर
की शिकायत के तहत सुनीता के खिलाफ भी जांच के आदेश
दिये गये हैं। हालांकि प्रकाश और सुनीता के बीच हुई इस
बातचीत को लेकर बहुत चर्चा हो रही है। आइये हम आपको
बताते हैं कि पुलिस कॉनस्टेबल सुनीता यादव और प्रकाश के बीच क्या बातचीत हुई..
लेडी सिंघम कॉन्स्टेबल सुनीता यादव और प्रकाश से बातचीत के अंश
सुनीता : आप गुजरात सरकार में कौन से ओहदे पर हैं। आपकी कार मे एमएलए लिखी हुई प्लेट क्यों है?
प्रकाश : जी मैडम मैं प्लेट हटा लेता हूं। यह कार मेरे पिताजी की है. वे यहां के विधायक हैं और राज्य के आरोग्य मंत्री हैं।
सुनीता : क्या नाम है उनका? क्या आप उनको बता के आये है कि आप कर्फ्यू में बाहर निकले हैं? मेरी बात कराइए उनसे।
प्रकाश : जी मैं समाज सेवा करता हूं। आप भी समाज सेवा में हैं। मैं इन्हें समझाने आया हूं (पिता कुमार कानाणी को फोन लगाते हैं)
सुनीता : नमस्कार साहब! आप कुमार कानाणी बोल रहे हैं? क्या आपको मालूम है कि आपके पुत्र कर्फ्यू तोड़कर बाहर निकले हैं. क्या वे फोन पर बात नहीं कर सकते थे?
सुनीता यादव और भाजपा मंत्री कुमार कानाणी से बातचीत के अंश
कुमार कानाणी : आप मेरा इन्टेरोगेशन कर रही हैं?
सुनीता : नहीं साहब मैं पूछ रही हूं। और आपकी कार में एमएलए की प्लेट लगी है तो क्या यह ठीक है कि आपका बेटा आपकी कार लेकर घूम सकता है?
कुमार कानाणी : अगर उसने कोई गैरकानूनी काम किया हो तो आप कार्रवाई कर सकती हैं। आप मुझे कायदे का ज्ञान मत दीजिए
सुनीता : ठीक है साहब ठीक है
सुनीता यादव और वराछा पुलिस इंस्पेक्टर से बातचीत के अंश
जरूर पढ़े :- विकास दुबे का सत्ता से कनेक्सन, सपा को बदनाम करने की साजिश,दम हैं तो CDR..
सुनीता : (वराछा पुलिस इंस्पेक्टर से) सर यहां कुछ लोग मिले हैं मास्क नहीं पहना है और उनको छुड़वाने मंत्री कानाणी के बेटे आये हैं।
वराछा पुलिस इंस्पेक्टर : आपकी ड्यूटी क्या है?
सुनीता : सर जो भी कर्फ्यू में निकले उनको रोकना।
वराछा पुलिस इंस्पेक्टर : मैंने आपको क्लियर समझाया था की वहां पर डायमंड का एक भी यूनिट खुला नहीं रहना चाहिये, यह आपकी ड्यूटी है. आप के खिलाफ इससे पहले भी बिहेवियर की शिकायत मिली है आप जानती हैं क्या?
सुनीता : जी सर मे जानना चाहती हूं, मेरी ड्यूटी क्या है?
जरूर पढ़े :- भाजपा के बड़े बड़े नेता आतंकी विकास दुबे के मददगार
सुनीता यादव और मंत्री के बेटे प्रकाश से बातचीत के अंश
प्रकाश : मैं अगर चाहूं तो तुम्हें 365 दिन यहां खड़ा रखवा सकता हूं
सुनीता : सुन ले मैं तेरे बाप की नौकर नहीं हूं। तू कैसे मेरे को बोल सकता है कि 365 दिन खड़ा रखवायेगा। तेरी औकात क्या है, तू है कौन?
जरूर पढ़े :- यूपी में हर दो घंटे में बलात्कार,डेढ़ घंटे में एक बच्चा अपराध का शिकार,योगी का रामराज ?
सुनीता : इस खाकी वर्दी का पावर इतना है की इस वक्त अगर प्रधानमंत्री भी आ जाएं तो उनको भी खड़ा करवा सकती हूं। मुझे मेरे साहब ने यहां से जाने के लिये बोला है इसलिए जा रही हूं वरना तुम जैसे लफंगों से निपटना मुझे अच्छी तरह आता है।
सुनीता : हम अगर दस मिनट भी लेट हो जाएं तो 2500 रूपये का जुर्माना लगता है. कैप भूल जायें तो जुर्माना लगता है और तुम लोग हंस रहे हो। नाम याद रखना मेरा सुनीता यादव तेरे में ताकत हो तो मेरा तबादला करवा के दिखाना।
-
चर्चित खबरें5 years ago
विकास दुबे को पकड़ने बाले लखन यादव को सम्मानित कर इनाम दे सरकार
-
चर्चित खबरें5 years ago
अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव ने किया कमाल, मुलायम सिंह यादव परिवार में खुशी का माहौल
-
चर्चित खबरें5 years ago
चाचा शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश यादव का ऐलान चाचा को मिलेगा सम्मान
-
चर्चित खबरें5 years ago
यूपी में जंगलराज और भाजपा की नेतागीरी की भेंट चढी PCS अधिकारी मंजरी
-
चर्चित खबरें5 years ago
विकास दुबे और यूपी के कानून मंत्री एक साथ तो पूर्व IAS ने पूछा, योगी जी ये रिश्ता क्या कहलाता है
-
चर्चित खबरें4 years ago
नेताजी मुलायम सिंह यादव की फिल्म ‘मै मुलायम सिंह यादव’ का नया ट्रेलर रिलीज..
-
चर्चित खबरें4 years ago
मुलायम सिंह यादव की तबीयत फिर बिगड़ी, साथ में अखिलेश, शिवपाल और डिंपल मौजूद
-
चर्चित खबरें5 years ago
भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव