Connect with us

चर्चित खबरें

योगी सरकार का बेरोजगार युवाओ को लेटर पैड नौकरी बाला तोफा

लेटर पैड

सरकार का बेरोजगार युवाओ लेटर पैड देश और प्रदेश में सत्ता पर काबिज मोदी और योगी की सरकार

भ्रस्टाचार, बेरोजगारी,कानून व्यबस्था जैसे अनेको मुद्दों को लेकर सत्ता में आई थी ।
लेकिन भ्रस्टाचार, बेरोजगारी,कानून व्यबस्था से लेकर अनेकों मुद्दों पर पूरी तरह से फेल नजर आ रहीं हैं ।
जिधर देखिये भ्रस्टाचार चरम पर हैं। सबका साथ सबका विकास नारा देने बाले

लोग बस कुछ ही लोगों का विकास करने में लगे हुए हैं ।
यकीन नहीं होता होगा आपको क्योकिं फर्जी राष्ट्रहित में आपने भी अपनी ऑंखों पर पट्टी बांध रखी हैं ।
आज कल प्रत्येक मुद्दा मिडिया द्वारा इस तरह से दिखाया जाता हैं कि बही सबसे बड़े राष्ट्रभक्त हैं ।

लेकिन आज हम आपकी आँखों से पर्दा खोलने का काम करगे ।
क्योकिं राष्ट्रहित में आप अपने हक को खोते चले जा रहें हैं ।

उत्तर प्रदेश में एक ऐसा ही घोटाला सामने आया हैं
जहाँ पर नौकरियां लेटर पैड से रेवड़ीयों की तरह बांटी जा रही है
बस शर्त ये है कि आप की सिफ़ारिश सत्ता पक्ष के सांसद विधायक व नेता कर रहे हो ।

मेडिकल कॉलेज बस्ती में फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, कनिष्ठ सहायक, एक्सरे टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, स्टोर कीपर सहित
विभिन्न पदों के लिए 175 रिक्तियों पर आउटसोर्सिंग के जरिए भर्ती होनी है।
शासन ने इसके लिए ए-स्क्वायर जीत सिक्योरिटी एण्ड एचआर सर्विसेज,

हर्ष इंटरप्राइजेज, लायलटेज मैनेजमेंट सर्विसेज प्रा.लि. और बाजपेई ट्रेडर्स को जिम्मेदारी सौंपी है।
दो माह से ऑनलाइन भरे जा रहे फार्म की अंतिम तिथि 14 अगस्त थी।

बस्ती मेडिकल कॉलेज में इन 175 पदों पर भर्ती के लिए बड़ा खेल खेला गया हैं।

बस्ती मेडिकल कॉलेज में सत्ताधारी बीजेपी नेताओं ने अपनी अपनी लिस्ट जारी कर दी हैं

जिसमें सामान्य जाति यानि सवर्णो के नाम ही दिख रहें हैं ।

बस्ती मेडिकल कॉलेज में योगी सरकार का बेरोजगार युवाओ को लेटर पैड

मोदी-योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति ,जनजातियों के साथ दोगला पन।

तो क्या यही हैं सबका साथ सबका विकास और यह तो आपको याद ही होगा …

फलानें है तो मुमकिन है मोदी-योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति ,जनजातियों के साथ दोगला पन हो रहा है।


ऐसे लेटर पैड पर रेवड़ीयों की तरह नौकरीयां बांटी जा रही है।

और देश की आम जनता राष्ट्रभक्ती में मगन हैं ।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending