Connect with us

चर्चित खबरें

कानपुर के शातिर अपराधी विकास दुबे का भाजपा कनेक्शन

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस की एक टीम पर अंधाधुंध गोलियां चलाने वाले विकास दुबे के भारतीय जनता पार्टी के बड़े बड़े नेताओं से रिश्ते नाते सामने आ रहे हैं ।

  • विकास दुबे को भाजपा के बड़े नेताओं का संरक्षण।
  • भाजपा के बड़े नेता ने पुलिस एनकाउंटर से बचाया फिर
  • पुलिस से बचकर भाजपा नेता अपनी गाड़ी में बैठाकर लखनऊ कोर्ट ले गये थे।
  • सत्ता के संरक्षण पलता रहा शातिर अपराधी विकास दुबे।

जब विकास दुबे ने यूपी के दर्जा प्राप्त मंत्री संतोश शुक्ला का मर्डर किया तो पुलिस इसके पीछे पड़ गई और यह कई माह तक फरार रहा तब सरकार ने इसके सिर पर पचास हजार का इनाम घोषित कर दिया। खबरों के मुताबिक पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के डर के चलते विकास दुबे अपने खास भाजपा नेताओं की शरण में गया। जहां उन्होंने अपनी कार में बैठाकर इसे लखनऊ कोर्ट में सरेंडर करवाया। कुछ माह जेल में रहने के बाद इसकी जमानत हो गई और बाहर आते ही फिर इसने अपना आंतक शुरू कर दिया। संतोश शुक्ला केस में इसके खिलाफ जितने गवाह थे वो डर के चलते मुकर गए और कोर्ट ने इसे बरी कर दिया। विकास दुबे भाजपा का नेता हैं।

इसके साथ साथ सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर वायरल

जरूर पढ़े :- यूपी में गांजे की सब्जी खाकर बेहोश हुआ परिवार तो अखिलेश यादव ने किया मजेदार Tweet

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

‘रोगी सरकार का हत्या प्रदेश’

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘रोगी सरकार’ के जंगलराज में ‘हत्या प्रदेश’ बने यूपी के कानपुर में दबिश के दौरान सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा हमले में CO समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद, अत्यंत दुखद! आत्मा को शांति दे भगवान! शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! 1-1 करोड़ ₹ मुआवजे का हो ऐलान। सत्ता कनेक्शन का हो पर्दाफाश!’

बता दे शातिरअपराधी विकास दुबे को पकडऩे गई यूपी पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलिया चलादी। इस घटना में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र, एसओ शिवराजपुर महेश यादव समेत एक सब इंस्पेक्टर और 5 सिपाही मुठभेड़ में शहीद हो गये।

जरूर पढ़े :- डिम्पल यादव ने अखिलेश यादव के जन्मदिन पर समाजवादियों से की अपील

जरूर पढ़े :- अखिलेश यादव का जन्मदिन यहाँ पर ‘काम बोलता है’ दिवस के रूप में मनाया जाएगा

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending