Connect with us

चर्चित खबरें

मोदी सरकार को चीनी एप Tik Tok का सहारा

Tik Tok modi

भारत चीन की सीमा पर लगातार बढ़ रहे तनाव की बजह से एक ओर जहां सोशल मीडिया पर
लोग Tik Tok और अन्य चाइनीज ऐप्स व उत्पादों को बॉयकॉट करने में लगे हैं,
तो वहीं मोदी सरकार टिकटॉक के माध्यम से अपनी उपलब्धियों के संदेश
Tik Tok यूजर्स तक पहुँचाने में व्यथ हैं।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

  • मोदी सरकार लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए ले रही है Tik Tok का सहारा
  • प्रधानमंत्री मोदी को चाइनीज ऐप्स टिकटॉक का सहारा
  • प्रधानमंत्री मोदी का झूठा निकला आत्मानिर्भर का वादा,खुदको चाइनीज ऐप्स टिकटॉक का सहारा
  • MyGovIndia अकाउंट को फॉलो कर रहे हैं लगभग 9 लाख लोग
  • अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही वेरीफाइड है ये अकाउंट

मोदी सरकार की कथनी और करनी में बहुत बड़ा फर्क हैं प्रधानमंत्री मोदी लगातार देश हित की बात
करते रहते हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही होती हैं। मोदी सरकार को अपनी बात जनता तक पहुँचाने
के लिये चाइनीज ऐप्स टिकटॉक का सहारा लेना पड़ रहा हैं अपना प्रचार करने के लिये प्रधानमंत्री मोदी
चीनी एप टिक टोक का सहारा ले रहे हैं और जनता से आत्मा निर्भर होने की बात करते रहते हैं
जो खुद ही आत्मा निर्भर नहीं हैं ।

भारत सरकार का Tik Tok पर अकाउंट

दरहसल भारत सरकार का टिकटॉक पर @mygovindia नाम से अकाउंट है जिस पर वेर‍िफाइड
का ट‍िक मार्क भी है जो अमूमन वेर‍िफाइड यूजर्स को ही द‍िया जाता है। इस टिकटॉक अकाउंट पर
909.1 K फॉलोअर्स हैं, 6.5 million लाइक्स हैं और ये अकाउंट किसी को फॉलो
नहीं करता हैं । अब तक इस अकाउंट से जो वीडियोज शेयर किए गए हैं, वे योगा, कोरोनावायरस
जागरुकता और सरकार की उपलब्धियों पर है। यह सब दर्शाता हैं कि यह टिकटॉक अकाउंट भारत सरकार का ही हैं।

तो सवाल खड़ा होता हैं कि मोदी सरकार की देशभक्ती केवल दिखावा हैं ?
जब पूरे देश में चीन को लेकर गुस्सा हैं और लोग चाइनीज ऐप्स व उत्पादों को बॉयकॉट करने की माँग कर रहे हैं
वही मोदी सरकार उन्हीं चाइनीज ऐप्स को बढ़ावा देने में व्यस्त हैं।

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending