प्रो. रामगोपाल यादव
समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक प्रो. रामगोपाल यादव का जन्म 29 जून 1946 को उत्तरप्रदेश के इटावा जिले के सैफई गाँव में हुआ। वह समाजवादी पार्टी संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई है। वह समाजवादी पार्टी के थिंक टैक माने जाते हैं पेशे से अध्यापक रहे रामगोपाल यादव वर्तमान में समाजवादी पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सांसद हैं। वर्तमान में वे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व महासचिव भी हैं।
प्रो. रामगोपाल यादव की शिक्षा
प्रो. राम गोपाल यादव की पढाई लिखाई में बचपन से ही रुचि थी उन्होंने आगरा विश्वविद्यालय से भौतिकी और रानजीतिक विज्ञान दोनों ही विषयों में स्तानकोत्तर की डिग्री हासिल की और इसके बाद उन्होंने आगरा से ही पीएचडी की। उसके वाद उन्होंने 1969 से 1974 तक इटावा के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फिजिक्स के प्रवक्ता रहे, इसके बाद 1974 से 1994 तक इटावा के ही चौधरी चरण डिग्री कॉलेज के प्रधानाध्यापक रहे।
जरूर पढ़े :- यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 में पास छात्र-छात्राओं ने कहा काश यूपी में होती अखिलेश सरकार
प्रो. रामगोपाल यादव का राजनीति में प्रवेश
प्रो. रामगोपाल यादव को राजनीति में मुलायम सिंह यादव लेकर आये
उन्होंने रामगोपाल यादव को 1989 में जिला परिषद का चुनाव लड़ाया
जिसमे प्रो. साहव की जीत हुई और वह जिला परिषद के अध्यक्ष बन गये
फिर बर्ष 1992 में राज्यसभा के सदस्ये बने।इसके बाद रामगोपाल लगातार
राज्यसभा पहुंच रहे हैं। इसके बाद 1998 के राज्यसभा चुनाव में वे दोबारा
निर्वाचित हुए। 2004 के लोकसभा चुनाव में भी वे संबल क्षेत्र से निर्वाचित हुए।
इसके बाद 2008 की राज्यसभा के चुनाव में जीतने के पश्चात् वे मानव
संसाधन विकास समिति, राजभाषा समिति, विज्ञान और तकनीकी समिति,
ग्रामीण विकास समिति, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस समिति के सदस्य रहे।
अब भी राज्यसभा के सदस्य हैं। वह मुलायम सिंह यादव के राजनैतिक
सलाहकार भी रह चुके हैं। भतीजे अखिलेश यादव भी उनकी राय का काफी सम्मान करते हैं।