चर्चित खबरें

शिवपाल सिंह यादव को अगर BJP लेना चाहती हैं तो देरी क्यों कर रही हैं:अखिलेश यादव

मैनपुरी:- समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव बुधवार को मैनपुरी में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे जहां पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की जिसमें पत्रकारों के एक एक सवाल का जवाव दिया। अखिलेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘अच्छा है, उन्हें उन्हें जल्द ले जाना चाहिए। अगर भाजपा चाचा को लेना चाहती है, तो देर क्यों कर रही हैं? आप खुद सोचें, भाजपा के लोग देरी क्यों कर रहे हैं..आपको सोचना चाहिए कि इसके पीछे क्या कारण हो सकता है।

पत्रकारों ने उनसे चाचा शिवपाल की नाराजगी की खबरों के बारे में पूछा था। अपने चाचा से नाराजगी का कारण पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा, ‘मेरी कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन भाजपा को बताना चाहिए कि वह खुश क्यों है?’

भाजपा मायावती को राष्ट्रपति बनाये :- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव से जव बसपा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “बसपा ने उत्तर प्रदेश चुनाव में अपना वोट भाजपा को हस्तांतरित कर दिया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा मायावती को राष्ट्रपति बनाती है या नहीं।”

सपा आजम खान के साथ :- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव से जब आजम खान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

”सपा पहले दिन से उनके साथ है,आज सवाल पूछने वालों को बताना चाहिए कि

जब भाजपा और कांग्रेस उनके खिलाफ मामले दर्ज कर रही थीं तो वे कहां थे?’

आजकल आजम खान का मुद्दा अखिलेश को परेशान कर रहा है।

सीतापुर जेल में सपा अध्यक्ष अखिलेश से हाल में मुलाकात नहीं

करने पर आजम खान के प्रवक्ता ने विरोध जताया था,

बाद में शिवपाल यादव और कांग्रेस नेता और आध्यात्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम ने

आजम से मुलाकात की थी और उनके लिए समर्थन व्यक्त किया था।

हालांकि, सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा, जिन्होंने खुद को

अखिलेश का दूत होने का दावा किया था,

उनसे आजम खान ने मिलने से इंकार कर दिया था।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- मैनपुरी की करहल विधानसभा में कौन किस पर भारी 2022 जीतने की तैयारी करे

Click to comment

Trending

Exit mobile version