Connect with us

चर्चित खबरें

चाचा शिवपाल यादव अखिलेश यादव के साथ गठबंधन के लिए तैयार

मथुरा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (PSPL) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव मथुरा पहुँचे और भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किये उसके बाद उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी अखिलेश यादव के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है। ताकि उनकी पार्टी और समाजवादी पार्टी मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हरा सकें।

शिवपाल यादव ने कहा, हम गठबंधन बनाने के लिए राज्य के अन्य छोटे दलों से भी संपर्क कर रहे हैं। जिस सरकार ने किसानों के हित के खिलाफ ये काले कृषि कानून बनाए हैं, उन्हें किसी सूरत में चुनाव नहीं जीतने देना चाहिए।

प्रसपा प्रमुख ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी ने राज्य के सभी जिलों में अपना आधार बना लिया है।
उन्होंने कहा, हम किसानों के साथ हैं और जरूरत पड़ी तो हम जेल भरो आंदोलन भी करेंगे।
ये कानून केवल कॉर्पोरेट घरानों की मदद के लिए बनाए गए हैं,
बल्कि केंद्र सरकार द्वारा लिए गए सभी निर्णय फिर चाहे वो नोटबंदी हो,
जीएसटी हो, कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों का माइग्रेशन हो,
ये सब देश और जनता के खिलाफ ही थे। किसानों की आय को दोगुना
करने का वादा किया गया, लेकिन आय में कमी आई है।
यदि किसान इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं तो सरकार क्यों उन पर ये कानून थोप रही है?

हालांकि, समाजवादी पार्टी ने शिवपाल के इन बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन सूत्रों का कहना है कि पार्टी छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करने को तैयार है। बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कह चुके हैं कि उनकी पार्टी शिवपाल यादव के लिए जसवंतनगर विधानसभा सीट छोड़ देगी।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- यूपी में दलबदल करने वालों की पहली पसंद अखिलेश यादव

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending