चुनाव खबरें

यूपी उपचुनाव: बांगरमऊ सीट से सपा के सुरेश पाल ने किया नामांकन

उन्नाव: उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव में उन्नाव की बांगरमऊ सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुरेश पाल ने नामांकन कर दिया हैं। उन्नाव की बांगरमऊ सीट गैंगरेप मामले के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की विधानसभा सदस्यता समाप्त होने के बाद उपचुनाव हो रहा हैं।

  • बांगरमऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव
  • सपा प्रत्याशी सुरेश पाल ने किया नामांकन
  • सपा के टिकट पर उपचुनाव लड़ रहे हैं सुरेश पाल
  • अब तक 4 प्रत्याशियों ने किया हैं नामांकन
  • 16 अक्टूबर तक होनी हैं नामांकन प्रक्रिया
  • 3 नवम्बर को बांगरमऊ सीट पर होना है मतदान।

सुरेश पाल का राजनितिक सफर

सुरेश पाल भी जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। वर्ष 2017 के चुनाव में उन्हें बसपा से टिकट की हरी झंडी मिली थी लेकिन बाद में टिकट काट दिया गया था। इसपर 2017 में ही उन्होंने सदर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा था और हार गए थे। वह बसपा शासन काल में बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे पूर्वमंत्री स्व. रामशंकर पाल के भतीजे हैं। सपा प्रत्याशी सुरेश पाल की पत्नी सिकंदरपुर सरोसी से ब्लाक प्रमुख रहीं हैं।

बांगरमऊ सीट के जातिगत आंकड़े

मतदाताओं पर नजर डाली जाए तो बांगरमऊ में 3,38,903 कुल मतदाता हैं। जिनमें 1,85,357 पुरुष, 1,53,516 महिला मतदाता है,। 30 मतदाता थर्ड जेंडर से आते हैं। जातिगत आंकड़ों में सबसे अधिक ओबीसी और मुसलमान मतदाताओं की संख्या है। जो लगभग 60,000 से ऊपर है। वही, मल्लाह लोधी बिरादरी के लगभग 50,000 मतदाता हैं। ब्राह्मणों की संख्या लगभग 23,000 और ठाकुर 21,000 के आसपास है।

जरूर पढ़े :- राज्यसभा चुनाव: शिवपाल सिंह यादव बोले अखिलेश कहेंगे तो सपा को देंगे वोट

जरूर पढ़े :- समाजवादी पार्टी के चार राज्यसभा सांसदों का खत्म हो रहा कार्यकाल, अगले माह होगा चुनाव

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.