चुनाव खबरें

राज्यसभा चुनाव: शिवपाल सिंह यादव बोले अखिलेश कहेंगे तो सपा को देंगे वोट

लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव से अलग होकर चाचा शिवपाल ने भले ही अपनी पार्टी अलग बना ली हो लेकिन कई मुद्दों पर चाचा शिवपाल सिंह यादव और भतीजे अखिलेश यादव एक दूसरे का साथ देते नजर आते रहे हैं चाहे वह पिछले राज्यसभा चुनाव की बात हो जिसमें शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव के कहने पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा  उम्मीदवारों को वोट दिया था। तो अखिलेश यादव ने भी उनके विधायक की सदस्यता खत्म करने का पत्र राज्यपाल से वापस ले लिया था।

इस बार 9 नवंबर को होने वाले  राज्यसभा चुनाव के लिए शिवपाल यादव ने कहा है कि अगर अखिलेश यादव स्वयं उनसे वोट मांगेंगे तो सपा प्रत्याशी को ही वोट करेंगे यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि हमारे साथ साथ हमारे समर्थक विधायक भी सपा प्रत्याशी को वोट देंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे विधान सभा उपचुनाव में भी
वे कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं कर रहे हैं। ताकि 2022 के विधानसभा
चुनाव में उनकी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ सके। शिवपाल ने
कहा कि वे सेक्यूलर दलों को एकजुट देखना चाहते हैं, ताकि
भारतीय जनता पार्टी के जंगलराज को समाप्त किया जा सके।

गौरतलब है कि राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 9 नवंबर को मतदान होना है।
समाजवादी पार्टी ने प्रोफेसर रामगोपाल यादव को अपना राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।

जरूर पढ़े :- समाजवादी पार्टी के चार राज्यसभा सांसदों का खत्म हो रहा कार्यकाल, अगले माह होगा चुनाव

जरूर पढ़े :- समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए घोषित किया प्रत्याशी

Click to comment

Trending

Exit mobile version