चर्चित खबरें

उत्तर प्रदेश में एक और गैंगरेप,परिजनों का आरोप- हाथ-पैर और कमर तोड़ी; मौत

बलरामपुर : उत्तर प्रदेश में लगातार एक के बाद एक गैंगरेप की घटनाएं सामने आ रही हैं अभी हाथरस की निर्भया की चिता ठंडी भी नहीं हो पाई थी कि एक और दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है यूपी के बलरामपुर में दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गई हैं सूबे के बलरामपुर में 22 वर्षीय दलित छात्रा की गैंगरेप के बाद मौत हो गई है। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने उसके हाथ-पैर और कमर तोड़ दिए थे और उसे नशे का इंजेक्शन लगाकर घर भेजा था।

  • कॉलेज में दाखिला कराने के लिए घर से निकली थी पीड़िता
  • लखनऊ ले जाते वक्त पीड़िता ने तोड़ा दम
  • परिजनों का आरोप- गांव के ही पांच-छह युवकों ने किया पीड़िता का रेप
  • मरने से पहले पीड़िता बोली- मुझे बचा लो, मरना नहीं चाहती
  • अखिलेश यादव बोले- हाथरस जैसी लीपापोती न करे सरकार

घटना बलरामपुर के गैसड़ी कोतवाली क्षेत्र की है। परिजनों के अनुसार, पीड़िता 29 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे B.Com में दाखिला लेने के लिए घर से निकली थी। लेकिन जब वह शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।

शाम लगभग 7 बजे पीड़िता एक ई-रिक्शे के जरिए गंभीर रूप से घायल अवस्था में घर पहुंची। उसके हाथ में ग्लूकोज चढ़ाने वाला ड्रिप लगा हुआ था और वह कुछ भी बोल नहीं पा रही थी।

परिजनों ने जब पीड़िता से पूछताछ करने की कोशिश
की तो वह दर्द से कराहने लगी। इसके बाद परिजन उसे
स्थानीय डॉक्टर के पास लेकर गए जिसने उसे लखनऊ ले
जाने को कहा। लखनऊ ले जाते वक्त पीड़िता ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

अखिलेश यादव बोले- हाथरस जैसी लीपापोती न करे सरकार

समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने लिखा, ‘हाथरस के बाद अब बलरामपुर में भी एक बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार और उत्पीड़न का घृणित अपराध हुआ है और घायलावस्था में पीड़िता की मृत्यु हो गयी है। श्रद्धांजलि! भाजपा सरकार बलरामपुर में हाथरस जैसी लापरवाही और लीपापोती न करे और अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई करे।’

जरूर पढ़े :- चाचा शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश यादव का ऐलान चाचा को मिलेगा सम्मान

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- नोएडा को 22 में जीतने के लिए अखिलेश यादव बना रहे विशेष रणनीति

जरूर पढ़े :- यूपी में हर दो घंटे में बलात्कार,डेढ़ घंटे में एक बच्चा अपराध का शिकार,योगी का रामराज ?

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.