चर्चित खबरें

अखिलेश यादव ने सीएम योगी से पूछा कि अपने लोगों की गाड़ी कब पलटाओगे

बलिया गोलीकांड : अखिलेश यादव ने योगी से पूछा अपने लोगों की गाड़ी कब पलटाओगे।

लखनऊ :  उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। बलिया में एसडीएम और सीओ के सामने भरी पंचायत में  भाजपा नेता धीरेंद्र सिंह ने एक युवक  को गोली मार दी। जिसके बाद युवक की मौत हो गई। इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी  से पूछा है कि महाराज जी अब कब अपने लोगों की गाड़ी पलटाओगे।

 अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि “बलिया में सत्ताधारी भाजपा के एक नेता के, एसडीएम और सीओ के सामने खुलेआम, एक युवक की हत्या कर फ़रार हो जाने से उप्र में क़ानून व्यवस्था का सच सामने आ गया है. 

अब देखें क्या एनकाउंटरवाली सरकार अपने लोगों की गाड़ी भी पलटाती है या नहीं.”

गौरतलब है कि बलिया जिले के दुर्जनपुर गांव में सरकारी कोटे की
दुकान के आवंटन को लेकर खुली बैठक बुलाई गई थी।
इस बैठक में क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष और एसडीएम मौजूद थे।
आवंटन के लिए दो समूह के लोग जमा थे, जिनमें एक पक्ष आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह था।
प्रक्रिया के दौरान धीरेंद्र और दूसरे समूह के बीच कहासुनी होने लगी।
कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में हंगामा हो गया। हंगामे को देखते हुए एसडीएम ने आवंटन की प्रक्रिया रोक दी।

इसके बाद जब लोग वहां से जाने लगे तो धीरेंद्र प्रताप सिंह ने फायरिंग कर दी।
गोली जयप्रकाश उर्फ गामा पाल को लगी, जिनकी अस्पताल ले जाते समय
रास्ते में मौत हो गई। गोली मारने वाला धीरेंद्र प्रताप सिंह भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का करीबी है।

जरूर पढ़े :- राज्यसभा चुनाव: शिवपाल सिंह यादव बोले अखिलेश कहेंगे तो सपा को देंगे वोट

जरूर पढ़े :- समाजवादी पार्टी के चार राज्यसभा सांसदों का खत्म हो रहा कार्यकाल, अगले माह होगा चुनाव

Click to comment

Trending

Exit mobile version