Connect with us

चर्चित खबरें

सीतापुर जेल में आजम खां इस तरह काट रहे अपने दिन

समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक रामपुर से सांसद आजम खां अपनी पत्नी तंजीम फातमा और बेटे अब्दुल्ला के साथ सीतापुर जेल में तकरीबन साडे सात महीने से बंद है। वह भाजपा सरकार के तानाशाही रवैया का शिकार होकर भी  जेल में अपने दिन बड़ी सादगी के साथ काट रहे हैं। हालांकि आजम खां उनकी पत्नी और बेटे को अब इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है।

जरूर पढ़े :- आजम खां को मिली जमानत पत्नी डॉ. तजीन फातिमा व अब्दुल्ला की तत्काल रिहाई के निर्देश

जेल अधिकारियों के मुताबिक आजम खां ने 18 मार्च के बाद से किसी से मुलाकात नहीं की है और ना ही उन्होंने पीसीओ से किसी से बात की है। जब भी किसी रिश्तेदार ने उनसे मिलने की कोशिश की या फिर उनसे बात करने की कोशिश की तो आजम खां  ने उन्हें  जेल प्रशासन की तरफ से यह मैसेज भिजवाया कि वह जेल से बाहर निकलने के बाद ही मुलाकात करेंगे।जेल अधिकारियों ने यह भी बताया कि आजम खां बड़े नेता है इसके बावजूद भी वह बेहद सादगी पूर्ण हैं। कभी भी उन्होंने कोई इच्छा नहीं जताई  वह धार्मिक सामाजिक पुस्तकें पढ़ कर ही अपना खाली टाइम पास करते हैं।

आजम खां की पत्नी ने नहीं की दूसरे बेटे बात

जेल सूत्रों के मुताबिक आजम खां की पत्नी तंजीम फातमा
ने आजम खां के मना करने के बाद अपने दूसरे बेटे से
ना ही मुलाकात की और ना ही फोन पर बात की जबकि बेटे
ने कई बार फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन
तंजीम फातिमा ने भी यही कहा कि वह जेल से बाहर
आकर ही अब आप सभी से बात करेंगी और मुलाकात करेंगी।

जमानत मिलते ही छोड़ देंगे जेलर आर एस यादव

सीतापुर जेल के जेलर आर एस यादव ने बताया सांसद आजम खान
उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला के संबंध में इलाहाबाद हाई कोर्ट से आदेश निकलेगा तो रामपुर जाएगा।
फिर रामपुर में बेल भरी जाएगी इसके बाद आदेश जिला कारागार सीतापुर आएगा। रामपुर से सत्यापन कराया जाएगा यह प्रक्रिया होने के बाद मेडिकल जांच होगी और फिर उन्हें रिहा कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया में दो-तीन दिन लग सकते हैं।

अब देखना यह हैं कि इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाबजूद भी वह जेल से रिहा हो पाते हैं या नहीं।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- लंदन से लौटने के बाद एक्शन में अखिलेश, सपा की उपचुनाव के लिए लखनऊ में मीटिंग

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending