समाजवादी पार्टी खबरें
अखिलेश यादव के निर्देश पर 19 अक्टूबर को समाजवादी देगें ज्ञापन
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में दमतोड़ चुकी कानून व्यवस्था के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी द्वारा उपचुनाव वाले जनपदों को छोड़कर प्रदेश के सभी जनपदों में 19 अक्टूबर 2020 को प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था के सम्बंध में महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा जाएगा।
- अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादियों का ज्ञापन।
- प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर देगें ज्ञापन ।
- 19 अक्टूबर 2020 राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपेगे ज्ञापन।
- उपचुनाव वाले जनपदों को छोड़कर प्रदेश के सभी जनपदों में देगें ज्ञापन।
ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल महोदया के संज्ञान में उत्तर प्रदेश में बेखौफ
अपराधियों के कारनामे लाये जाएंगे। महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म
की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक है। हत्या, लूट, और अपहरण का बाजार गर्म है।
सत्ता संरक्षित अपराधियों को किसी का भय नहीं है। पुलिस तंत्र भी उनके समक्ष असहाय दिखाई देता है। ज्ञापन में राज्यपाल जी से आशा की गई है कि वे अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करेंगी।