चर्चित खबरें
लंदन से लौटने के बाद एक्शन में अखिलेश, सपा की उपचुनाव के लिए लखनऊ में मीटिंग
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी उपचुनाव को लेकर सपा कार्यालय लखनऊ पर एक मीटिंग का आयोजन कर रहे हैं। ऐसी खबर निकल कर सामने आ रही हैं बताया जा रहा है कि लंदन से लौटकर अखिलेश यादव उपचुनाव को लेकर एक्शन में आ गए हैं और उन्होंने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ सपा कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया है।
- विदेश से लौटने के बाद एक्शन में अखिलेश।
- 20 दिन बाद विदेश से लौटे अखिलेश।
- उप चुनाव की तैयारी में जुटे अखिलेश यादव
- सपा कार्यालय पर बैठक, उपचुनाव को लेकर चर्चा, हो सकती हैं प्रत्याशियों की घोषणा।
अखिलेश यादव तकरीबन 20 दिनों के बाद लंदन से लौट आए हैं। लंदन से लौटते ही अखिलेश यादव उप चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। सबसे पहले लंदन से लौटने के बाद अखिलेश यादव ने यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर जानकारी ली हैं। बताया जा रहा है कि आज पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया है। यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है, हो सकता है कि आज शाम तक समाजवादी पार्टी की तरफ से उपचुनाव की
उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाए।
अभी तक समाजवादी पार्टी ने 3 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।
आपको बता दें 3 नवंबर को उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की वोटिंग होगी।
यूपी में 7 विधानसभा सीटों पर होगे उप चुनाव सपा के चार प्रत्याशी घोषित
गौरतलब है कि यूपी की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अभी तक समाजवादी पार्टी ने अपने 4 प्रत्याशियों की घोषणा की है।जिसमें सैय्यद जावेद आब्दी नौगावां सादात (अमरोहा), महाराज सिंह धनगर टूण्डला (फिरोजाबाद), इन्द्रजीत कोरी पूर्व विधायक घाटमपुर (कानपुर नगर) तथा लकी यादव मल्हनी (जौनपुर)। बाकी बची 3 सीटों के लिए समाजवादी पार्टी आज प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे