चर्चित खबरें

आजम खां को मिली जमानत पत्नी डॉ. तजीन फातिमा व अब्दुल्ला की तत्काल रिहाई के निर्देश

प्रयागराज : समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक आजम खां को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। उनकी पत्नी डॉ तंजीन फातिमा व बेटा अब्दुल्ला आजम खां को भी जमानत मिल गई है। कोर्ट ने डॉ. तजीन फात्मा तथा बेटे अब्दुल्ला आजम खां को तत्काल जेल से रिहा करने का निर्देश दिया है, जबकि आजम खां को इस केस के शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना का बयान दर्ज होने के बाद रिहा करने का आदेश दिया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत की अर्जी मंजूर की

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के आरोप में जेल में बंद आजम खां की पत्नी डाक्टर तंजीन फातिमा एवं बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खां की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है और इन्हें तत्काल रिहा करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने मोहम्मद आजम खां की भी जमानत अर्जी मंजूर कर ली है किंतु इन्हेंं शिकायत कर्ता आकाश सक्सेना का बयान दर्ज होने के बाद रिहा करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने विचारण न्यायालय अलीगढ़ से कोर्ट खुलने पर तीन माह के भीतर शिकायतकर्ता का बयान दर्ज करने की अपेक्षा की है।

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने दी जमानत

यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने डॉ. तंजीन फातिमा, मोहम्मद आजम खां व मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खां की जमानत अर्जियों को निस्तारित करते हुए दिया है। याचियों के खिलाफ भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने रामपुर के गंज थाने में धोखाधड़ी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें पुलिस चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। मुकदमा चल रहा है। आजम खां व तंजीन फातिमा पर आरोप है कि अपने बेटे की दो जन्म तारीख प्रमाणपत्र बनवाया है। एक नगर पालिका परिषद रामपुर व दूसरा नगर निगम लखनऊ से बनवाया है। दोनों में जन्म तारीख में अंतर है।

अब्दुल्ला आजम खां पर फर्जी जन्म प्रमाणपत्र का आरोप

अब्दुल्ला आजम खां पर फर्जी जन्म प्रमाणपत्र का फायदा उठाकर विधान सभा चुनाव लडऩे का आरोप है।
हाईकोर्ट ने इनका चुनाव निरस्त कर दिया है।
अब्दुल्ला आजम खां का कहना था
कि जन्म प्रमाणपत्र बनवाने में उनकी कोई भूमिका नहीं है।
इसलिए जमानत पर रिहा किया जाए। तंजीन फातिमा का कहना था
कि महिला होने के कारण जमानत दी जाय। दोनों को तत्काल रिहा करने का आदेश दिया गया है।
आजम खां को शिकायतकर्ता का बयान दर्ज करने के बाद रिहा करने का आदेश दिया गया है।

अभी जेल से बाहर नहीं आ सकेगे आजम खां

आजम खां को भले ही दोनों केसो में जमानत मिल गई हो
लेकिन वह अभी जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे।
कोर्ट ने बीती 17 सितंबर को इस मामले में सुनवाई के
बाद फैसला अपने पास रखा था। आजम खां पर मजकूरा
मामलों के अलावा भी कई केस दर्ज हैं। जब तक उन्हें सभी
मामलों में जमानत नहीं मिल जाती वह जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे।
सपा सांसद अपनी पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ साढ़े सात महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं।

इससे पहले सपा सांसद आजम खां तथा उनकी पत्नी तंजीन फात्मा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रामपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट से सात अक्टूबर को जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन कब्जे के तीन मामलों में जमानत मिली थी।


समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- समाजवादी पार्टी के चार राज्यसभा सांसदों का खत्म हो रहा कार्यकाल, अगले माह होगा चुनाव

जरूर पढ़े :- लंदन से लौटने के बाद एक्शन में अखिलेश, सपा की उपचुनाव के लिए लखनऊ में मीटिंग

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.