चर्चित खबरें

यूपी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा,अखिलेश यादव ने कसी कमर

लखनऊ :- देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में खाली हुई 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है, जिसके साथ ही इसे लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। यूपी की जिन आठ सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें से 6 बीजेपी और 2 समाजवादी पार्टी  के पास थीं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उपचुनाव को लेकर कमर कस ली हैं।

यूपी विधानसभा की इन सीटों पर उपचुनाव घोषणा

  • टूंडला (फिरोजाबाद)
  • बांगरमऊ (उन्नाव)
  • बुलंदशहर सदर (बुलंदशहर)
  • देवरिया सदर (देवरिया)
  • घाटमपुर (कानपुर)
  • नौगवां सादात (अमरोहा)
  • स्वार (रामपुर)
  • मल्हनी (जौनपुर)

इन कारणों से खाली हुई थी विधानसभा सीटे

उत्तर प्रदेश में आठ सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उसमें से फिरोजाबाद की टुंडला सीट बीजेपी के एसपी सिंह बघेल के सांसद बनने के बाद खाली हुई है। लेकिन न्यायालय में विवाद लंबित होने के कारण यहां अब तक उपचुनाव नहीं हुआ। वहीं रामपुर की स्वार सीट से एसपी सांसद आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला आजम की जन्मतिथि विवाद की वजह से उनकी सदस्यता रद्द होने के कारण वहां चुनाव होने हैं।

इसी तरह उन्नाव की बांगरमऊ से बीजेपी के कुलदीप सिंह सेंगर जीते थे। उनकी सदस्यता उम्र कैद की सजा मिलने के कारण रद्द हो गई है। इसके अलावा जौनपुर के मल्हनी से एसपी के पारसनाथ यादव के निधन के कारण यह सीट खाली हुई। देवरिया सदर से बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह और बुलंदशहर से बीजेपी के वीरेंद्र सिरोही की सीट भी निधन के कारण खाली हुई है। वहीं कानपुर की घाटमपुर सीट बीजेपी की कमल रानी वरुण और अमरोहा की नौगावां सादात बीजेपी के चेतन चौहान के निधन से खाली हुई है।

हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तारीख की घोषणा नहीं की हैं लेकिन इतना जरूर कहा हैं कि विहार चुनाव से पहले उप चुनाव होने है। जल्द ही तारीख भी घोषित कर दी जायेगी।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- भाजपा सरकार में अपराधी बने मुख्यमंत्री लेकिन सवाल अखिलेश यादव से पूछे जा रहे ।

जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.