चर्चित खबरें

तीन बार विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या

निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या

लखीमपुर खीरीः- यह उत्तर प्रदेश हैं। जहाँ पर बीजेपी की सरकार हैं। चुनाव तो राम राज्य का झाँसा दिखकर जीत लिया लेकिन अब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अपराधियों का कब्जा हो गया हैं। उत्तर प्रदेश में दबंगों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं। इनकी दबंगई की आंच में कल तक तो आम आदमी तक ही जाती थी अब इस आग में नेता भी झुलस रहे हैं। मामला लखीमपुर खीरी का है जहां निघासन विधान सभा से तीन बार निर्दलीय विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की रविवार को दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पिटाई से उनके बेटे की भी हालत नाजुक है।

जानिये क्या था मामला

पूरा मामला तहसील पलिया के त्रिकोलिया पढुआ की है। त्रिकोलिया पढुआ बस अड्डे के मेन रोड पर पूर्व विधायक की जमीन है। इस पर विवाद के चलते मामला न्यायालय में विचाराधीन है। विवादित जमीन पर विपक्षी किशन कुमार गुप्ता रविवार को सैकड़ों लोगों के साथ कब्जा करने पहुंच गए।

यह देख पूर्व विधायक भी अपने लोगों के साथ मौके पर पहुंचे।
आरोप है कि कब्जा रोकने के लिए एजाज नामक बदमाश ने
गुर्गों संग मिलकर हत्या की जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
दबंगों ने पूर्व विधायक की लात-घूंसों से पिटाई कर दी।
बचाव में दौड़े पूर्व विधायक के बेटे संजीव कुमार को पीटा गया।
इससे दोनों की हालत बिगड़ गई। विधायक की अस्पताल ले
जाते हुए रास्ते में मौत हो गई वहीं बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई है।

परिवार वालों ने दोनों को वाहन पर लादकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, रास्ते में पूर्व विधायक की मौत हो गई। जबकि, संजीव को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। परिवार का आरोप है कि विपक्षीगण सैकड़ों हथियार से लैस लोगों को लेकर आए थे। इस घटना को पुलिस की मिलीभगत से आरोपियों ने अंजाम दी है।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- शिवपाल सिंह यादव ने फिर की 2022 के चुनाव से पहले संयुक्त समाजवादी मंच की बात

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.