चर्चित खबरें

युवाओं की थाली ताली को अखिलेश यादव का समर्थन सरकार से की माँग

लखनऊ :- समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार से परेशान युवाओं द्वारा  5 सितंबर को शाम 5:00 बजे  थाली और ताली  बजाये जाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं के गुस्से के तूफान से भाजपा के झूठ का तंबू उखड़ गया है। आज भाजपाई  मुंह छुपाते फिर रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार से मांग की है युवाओं छात्रों परीक्षार्थियों व पक्षियों की समस्याओं को समय पद समाधान के लिए सरकार को तुरंत ही ‘यूथ-चार्टर जारी कर देना चाहिए।

युवाओं की थाली ताली को अखिलेश यादव का समर्थन

 अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि“युवाओं के ग़ुस्से के तूफ़ान से भाजपा के झूठे दावों के तम्बू उखड़ गये हैं. आज भाजपाई जवां आक्रोश से बचने के लिए मुँह छिपाए बैठे हैं. सपा की माँग है कि सरकार युवाओं, छात्रों, परीक्षार्थियों व अभ्यर्थियों की समस्याओं के समयबद्ध समाधान हेतु ‘यूथ-चार्टर’ जारी करे.” 

जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव

बता दें देश में लगातार रोजगार खत्म होते जा रहे हैं। बेरोजगारी चरम पर है लेकिन भाजपा सरकार है जो अपने झूठे
दावों और वादों में व्यस्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ देश और प्रदेश को संभालने में असमर्थ दिख रहे हैं।
जीडीपी इतने नीचे गिर चुकी है रहा बचा सारा का सारा रोजगार
खत्म होने की कगार पर है। देश और प्रदेश के लोगों को अपनी
नौकरी का डर सताने लगा है पता नहीं कब किस की नौकरी चली जाए
लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- शिवपाल सिंह यादव ने फिर की 2022 के चुनाव से पहले संयुक्त समाजवादी मंच की बात

Click to comment

Trending

Exit mobile version