चर्चित खबरें

अखिलेश यादव का ऐलान आज रात 9 बजे करेगे भाजपा सरकार की बत्ती गुल

लखनऊ :- उत्तर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ सीएम रहे अखिलेश यादव के समय दिए जाने वाले रोजगार एवं विकास कार्यों को लोग आज याद कर रहे हैं और मोदी-योगी की भाजपा सरकार को पूर्ण रूप से फेल बता रहे है। ट्विटर से लेकर फेसबुक तक और हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देश और प्रदेश के युवाओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। तो वही समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ऐलान कर दिया हैं। अखिलेश यादव का एलान हैं कि आज रात 9 बजे गूँगी बहरी भाजपा सरकार को जगाने का काम करेगे।

अखिलेश यादव का ऐलान आज रात 9 बजे

देश और प्रदेश के युवाओं ने ट्विटर से लेकर फेसबुक तक हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर
भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
तो वही समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि सभी युवाओं का हम समाजवादी भरपूर समर्थन करगे।
उन्होंने आज सुबह ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा हम सबको मिलकर युवाओं की आवाज को बुलंद करने
के लिए आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं।

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि “मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की नींद उड़ जाती है ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों’ की आइए युवाओं व उनके परिवार की बेरोज़गारी-बेकारी के इस अंधेरे में हम आज रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर क्रांति की मशाल जलाएं, उनकी आवाज़ में आवाज़ मिलाएं!”

जरूर पढ़े :- भाजपा के थाली, ताली व दीये जलाने का सच अब जनता के सामने : अखिलेश यादव

बता दे की बीते 5 सितंबर को भी देश के युवाओं ने गूंगी बहरी
मोदी-योगी सरकार को जगाने के लिए 5:05 पर ताली-थाली पीटकर अपना विरोध दर्ज कराया था।
लेकिन मानसिक रूप से अपंग सरकार ने युवाओं की एक नहीं
सुनी जिसके कारण एक बार फिर देश के युवाओं ने
9 सितंबर को 9 बजे 9 मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर गूंगी बहरी सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकेगे।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- शिवपाल सिंह यादव ने फिर की 2022 के चुनाव से पहले संयुक्त समाजवादी मंच की बात

Click to comment

Trending

Exit mobile version