चर्चित खबरें

पांच साल की संविदा देने वाली भाजपा खुद चंद महीनों के लिए संविदा पर: अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा नौजवानों चिंता ना करो भाजपा खुद चंद महीनों के लिए संविदा पर हैं 

लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है प्रदेश की योगी सरकार को खूब खरी खोटी सुनाई उन्होंने कहा कि युवाओं को कड़ी परीक्षा पास करने के बावजूद पांच साल की संविदा देने वाले सत्ताधीश खुद चंद महीनों की संविदा पर कार्यरत हैं। भाजपा सरकार के साढ़े तीन साल के प्रदर्शन ने जनता को बता दिया है कि वह 5 साल तो क्या 5 दिन भी सरकार चलाने के लायक नहीं है। अब तक वे अपनी एक भी जनहित की योजना लागू नहीं कर सके हैं।

समाजवादी सरकार के कामों पर अपने नाम का ठप्पा लगाने और फीता काटने के अलावा भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया है। इसके अलावा सपा प्रमुख ने तंज कसते हुये कहा कि भाजपा नेतृत्व इतना कृतघ्न है कि वह समाजवादी सरकार को उसके समय हुए विकासकार्यों का श्रेय भी नहीं देना चाहता है।

सपा की योजनाओं पर भाजपा ने लगाया अपना ठप्पा

देश प्रदेश के हर संस्थान एवं संसाधन को बेचने पर उतारू भाजपा अमीरों के हाथों में बिक चुकी है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर का इकाना स्टेडियम समाजवादी सरकार ने बनाया, उस पर भाजपा ने अपना ठप्पा लगाया. उसके पास उस समय बने अवध शिल्प ग्राम को भी औनपौने दाम में बेच दिया गया है। सरकारी सम्पत्तियाँ बेचने के मामले की जांच समाजवादी सरकार बनने पर होगी और इसके दोषी जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी।

समाजवादी सरकार के समय की फिल्म सिटी का श्रेय लेने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार ने फीता तो काट लिया है पर अब न तो उसके अभिनेता का अभिनय काम आ रहा है, न हीं कोई डायलाग! उनकी फ्लाप पिक्चर उतरने वाली है
क्योंकि प्रदेश की अगली तस्वीर बनाने वालों की ऐडवांस बुकिंग हो गई है।

प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की शुरूआत समाजवादी सरकार में ही हो गई थी
लेकिन साढ़े तीन साल में भी भाजपा इसे पूरा नहीं कर पाई है।
जबकि 325 किलोमीटर के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का
निर्माण दो वर्ष से कम समय में पूरा कर लिया गया था।
कई कोशिशों के बाद भी भाजपा सरकार इस एक्सप्रेस-वे में कमी या
घोटाला नहीं निकाल पाई। यह इतना मजबूत और गुणवत्ता का एक्सप्रेस-वे है
कि इस पर वायु सेना के युद्धक विमान और माल वाहक जहाज भी उतर चुके हैं।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण का काम 15 सितंबर से

जरूर पढ़े :- शिवपाल सिंह यादव ने फिर की 2022 के चुनाव से पहले संयुक्त समाजवादी मंच की बात

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.