चर्चित खबरें
स्वतंत्रता दिवस पर चाचा शिवपाल सिंह यादव ने दिये समाजवादी पार्टी में विलय के संकेत
उत्तर प्रदेश की सियासत में तब भूचाल आ गया जब इटावा में चाचा शिवपाल ने समाजवादी पार्टी में विलय होने के संकेत दे दिया।
शिवपाल सिंह यादव का समाजवादी पार्टी में विलय ?
प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव इटावा के हेंवरा में स्थित चौधरी चरण सिंह डिग्री कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करने पहुंचे थे। तभी उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि सभी समाजवादी फिर से एक हो जाएं। इसके लिए उन्होंने त्याग करने के लिए कह ही दिया है। अगर फिर भी कुछ नहीं होता है तो प्रगतिशील समाजवादी जनता के बीच जाएंगे। जनता का जो निर्णय होगा वह मानेंगे।
पिछले कुछ समय से सपा प्रमुख अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल के बीच की दूरियां धीरे धीरे लेकिन नज़दीकियों
नहीं बदलती नजर आ रहे हैं दोनों तरफ से हो रही बयानबाजी में
आपसी समझौते के संकेत साफ साफ नजर आ रहे हैं।
2022 के चुनाव की तैयारी में अखिलेश यादव जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं
तो चाचा शिवपाल बार-बार यह संकेत उनके उत्साह को और बढ़ाने का
काम कर रहे हैं। चाचा शिवपाल के इस बयान से समाजवादी पार्टी के साथ
साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली है
क्योंकि दोनों के कार्यकर्ता चाचा-भतीजे को अलग-अलग नहीं देखना चाहते हैं।
जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव
समाजवादी परिवार के एक साथ आने से यूपी में 2022 के चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह सातवें आसमान पर हो जाएगा। जिसका सीधा फायदा 22 में होने वाले विधानसभा चुनाव में निश्चित ही दिखाई देगा।
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
जरूर पढ़े :- भाजपा सरकार में अपराधी बने मुख्यमंत्री लेकिन सवाल अखिलेश यादव से पूछे जा रहे ।