चर्चित खबरें

बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी सपा में होगी शामिल,अखिलेश यादव से मांगा वक्त

बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा ने अखिलेश यादव से मुलाकात करने का वक्त मांगा जल्द लेगी सपा की सदस्यता

बरेली :- बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा राजनीति में उतरने की तैयारी कर रही है लेकिन खास बात ये है कि साक्षी अपने पिता राजेश मिश्रा (Rajesh Mishra) उर्फ पप्पू भरतौल की तरह बीजेपी का दामन नहीं थामेगी। बल्कि उनको अखिलेश यादव की राजनीति पसंद हैं। वह समाजवादी पार्टी का दामन थामने जा रही हैं। दरअसल साक्षी मिश्रा ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने का वक्त मांगा है। साक्षी मिश्रा का कहना है कि इस मुलाकात में वह अखिलेश यादव से पार्टी में काम करने की बात कर सकती है।

युवाओं की धड़कन हैं अखिलेश :- साक्षी मिश्रा

साक्षी मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की कार्यशैली और युवाओं के लोकप्रिय नेता अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल में विकास की लहर देखने को मिली। यही कारण है कि सपा सरकार में उत्तर प्रदेश को अलग पहचान दी है। साक्षी मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जातिवाद को बढ़ाना नहीं दिया और सबको साथ लेकर एक विकास की लहर चलाई। इस दौरान युवाओं को अनेक प्रकार के रोजगार मिले। इसके आगे साक्षी मिश्रा ने कहा, ‘इससे प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी ज्वाइन करना चाहती हूं। इसके लिए मैंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने का वक्त मांगा। जैसे ही वक्त मिलता है वो लखनऊ में आकर सपा का सदस्यता ले लेगी।’

जब साक्षी मिश्रा आई थी सुखियों में

बता दें कि 9 अगस्त को साक्षी मिश्रा ने बेटे को जन्म दिया है।
गौरतलब है कि साक्षी मिश्रा तब सुर्खियों में आई थी जब वह
अचानक अपने पिता के घर से चली गई थी। इसके बाद
साक्षी मिश्रा की दो वीडियो सामने आई थी। जिमसें साक्षी ने
अजितेश से लव मैरिज करने की बात कही थी।
इस दौरान साक्षी ने अपने पति और भाई पर कई तरह के आरोप लगाए थे।
साक्षी ने अपने पिता राजेश मिश्रा और भाई विक्की भरतौल से जान का खतरा बताया था।
जिसके बाद देश भर में एक बहस शुरू हो गई थी।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- यूपी में गांजे की सब्जी खाकर बेहोश हुआ परिवार तो अखिलेश यादव ने किया मजेदार Tweet

जरूर पढ़े :- यूपी में हर दो घंटे में बलात्कार,डेढ़ घंटे में एक बच्चा अपराध का शिकार,योगी का रामराज ?

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.