चर्चित खबरें

लखनऊ में लाठीचार्ज अखिलेश यादव ने कहा ये ख़ूनी हमला’

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच नीट-जेईई परीक्षा के आयोजन को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार सरकार पर हमलावर है। आज लखनऊ में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकताओं और नेताओं पर यूपी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें कई छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिसको लेकर अखिलेश यादव ने कहा ये ख़ूनी हमला’हैं।

अखिलेश यादव ने ट्विट किया कि “कोरोनाकाल में परीक्षा कराने के विरोध में सड़कों पर उतरे सपा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज नहीं ‘ख़ूनी हमला’ हुआ है. आज बाल-बच्चोंवाला हर परिवार चिंतित है. सबका साथ का दावा करनेवाले अकेले लोगों की मनमानी कब तक चलेगी.”

लखनऊ में समाजवादियों पर लाठीचार्ज

दरहसल समाजवादी पार्टी की युवा छात्र इकाई ने सोमवार को राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हुई, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।

समाजवादी पार्टी के छात्रसभा के कार्यकर्ता राजभवन के पास विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। उन्होंने मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की। इस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया।

सपा पिछले हफ्ते भी इस मामले में प्रदर्शन कर चुकी है।
तब भी पुलिस को उसके कार्यकर्ताओं पर लाठियां फटकारनी पड़ी थी।
पार्टी ने कहा था कि नीट परीक्षा के बदले में छात्रों की जान दांव पर
लगाने वाली भाजपा सरकार के विरोध में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने
लखनऊ के राजभवन पहुंचे समाजवादियों पर पुलिस का बर्बर अत्याचार
आवाज दबाने की कोशिश है। डरेंगे नहीं, आवाज उठाते रहेंगे समाजवादी।
जान के बदले एग्जाम नहीं चलेगा।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव

Click to comment

Trending

चर्चित खबरें

लखनऊ में लाठीचार्ज अखिलेश यादव ने कहा ये ख़ूनी हमला’

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच नीट-जेईई परीक्षा के आयोजन को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार सरकार पर हमलावर है। आज लखनऊ में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकताओं और नेताओं पर यूपी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें कई छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिसको लेकर अखिलेश यादव ने कहा ये ख़ूनी हमला’हैं।

अखिलेश यादव ने ट्विट किया कि “कोरोनाकाल में परीक्षा कराने के विरोध में सड़कों पर उतरे सपा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज नहीं ‘ख़ूनी हमला’ हुआ है. आज बाल-बच्चोंवाला हर परिवार चिंतित है. सबका साथ का दावा करनेवाले अकेले लोगों की मनमानी कब तक चलेगी.”

लखनऊ में समाजवादियों पर लाठीचार्ज

दरहसल समाजवादी पार्टी की युवा छात्र इकाई ने सोमवार को राजधानी में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हुई, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।

समाजवादी पार्टी के छात्रसभा के कार्यकर्ता राजभवन के पास विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। उन्होंने मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग की। इस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया।

सपा पिछले हफ्ते भी इस मामले में प्रदर्शन कर चुकी है।
तब भी पुलिस को उसके कार्यकर्ताओं पर लाठियां फटकारनी पड़ी थी।
पार्टी ने कहा था कि नीट परीक्षा के बदले में छात्रों की जान दांव पर
लगाने वाली भाजपा सरकार के विरोध में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने
लखनऊ के राजभवन पहुंचे समाजवादियों पर पुलिस का बर्बर अत्याचार
आवाज दबाने की कोशिश है। डरेंगे नहीं, आवाज उठाते रहेंगे समाजवादी।
जान के बदले एग्जाम नहीं चलेगा।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.