चर्चित खबरें

योगी फेल,यूपी में ताबड़तोड़ अपरहण हत्या और फिरौती,याद आया अखिलेश यादव का यह आदेश

फेल हुये योगी यूपी में ताबड़तोड़ अपरहण हत्या और फिरौती लोगों को याद आये नेकदिल और कर्मण मुख्यमंत्री अखिलेश

“मेरे एयरपोर्ट पर कदम रखने से पहले बच्चा चाहिए जितना भी बडा आदमी अपहरण के पीछे हो उसे नेस्तनाबूद कर दो अखिलेश यादव”

यूपी में ताबड़तोड़ अपरहण हत्या और फिरौती

उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध के बाद अपराध होते जा रहे हैं।  हाल ही की घटनाओं में कानपुर में विकास दुबे कांड फिर अमेठी की महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आग लगा लेना फिर नोएडा में पत्रकार को गोलियों से भून दिया जाना, कानपुर में लैब टेक्नीशियन संजीत यादव की अपहरण के बाद हत्या फिर  कानपुर में ही मध्य प्रदेश के ज्योतिष आचार्यों का बीजेपी के नेताओं द्वारा अपहरण कर लिया जाना। उसके बाद गोंडा में राजेश बीड़ी वाले के पौत्र  का दिनदहाड़े अपहरण हो जाता है और पुलिस और प्रशासन को किसी भी घटना की भनक तक नहीं  लगती।

आज उत्तर प्रदेश उस युवा मुख्यमंत्री को याद कर रहा है। जिस मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हर घटना पर खुद मुख्यमंत्री पूर्ण रूप से एक्टिव हो जाते थे। लेकिन उसके विपरीत वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर बिल्कुल संजीदा नहीं दिखाई दे रहे हैं तभी तो एक के बाद एक प्रदेश में ताबड़तोड़ घटनाएं हो रही है।

सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही हैं जो तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समय की है।
जिसमे आगरा के कागज व्यापारी प्रतीक वार्ष्णेय के पुत्र दिव्य के अपरहण हो जाता है कैसे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
एक्टिव होते हैं और 24 घंटे में दिव्य को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा लिया जाता है।

मेरे एयरपोर्ट पर कदम रखने से पहले बच्चा चाहिए : अखिलेश यादव

बात 14 मार्च 2016 की शाम हैं तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
एक शादी समारोह में शिरकत कर रहे थे ,उसी दौरान रात 8 बजे
आगरा के एक निजी मित्र का फोन आया कि उसके शहर से एक 6
वर्षीय बच्चे दिव्य वार्ष्णेय को अपहरणकर्ता उठा ले गये मुख्यमंत्री जी
भीडभाड में थे आवाज साफ नहीं सुन पाये तो उन्होंने जबाब दिया
आप मुख्यमंत्री कार्यालय फोन करिए मैं वहां फोन कर रहा हूँ ।

उसी रात मुख्यमंत्री ने तत्कालीन डीजीपी जावेद अहमद को तलब किया,आगरा SSP से रिपोर्ट लेते रहे , मामले की व्यक्तिगत मानिटरिंग करते रहे मुख्यमंत्री ने अगले दिन डीजीपी को साफ साफ कहा कि 17 तारीख को मैं आगरा जा रहा हूँ “मेरे एयरपोर्ट पर कदम रखने से पहले बच्चा चाहिए जितना भी बडा आदमी अपहरण के पीछे हो उसे नेस्तनाबूद कर दो”

  16 की शाम तक बच्चा यूपी पुलिस के हवाले था।

  आज जब कानपुर में अपहरण के बाद पुलिस ने रंगदारी दिलवाई और उसके बाद अपहृत युवक की हत्या हो गई तब ऐसे नेकदिल और कर्मण मुख्यमंत्री को यूपी याद कर रहा है। 

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव

चर्चित खबरें लॉकडाउन में अखिलेश यादव के लैपटॉप बने रोजी-रोटी कमाने का जरिया

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.