चर्चित खबरें
भाजपा के साथ 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी मायावती ?
2022 में भाजपा और बसपा का गठबंधन ?
उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ बसपा सुप्रीमो मायावती की भी रातों की नींद उड़ी हुई है। अब खबर आ रही हैं कि अपने आप को दलित मुसलमानों का हमदर्द बताने बाली मायावती एक बार फिर भाजपा की गोद में बैठ कर सत्ता की मलाई खाने को बेताब है। उत्तर प्रदेश के 2022 में होने बाले विधानसभा चुनाव में भाजपा और बसपा का गठबंधन हो सकता है हालांकि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लगभग 2 साल का समय है लेकिन भाजपा और बसपा के गठबंधन की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
भाजपा और बसपा के बीच गठबंधन को लेकर जानकारों का मानना है कि आजकल मायावती भाजपा सरकार के हर मुद्दे का समर्थन करती नजर आ रहे हैं। इसी साल सितंबर में होने वाले गुजरात उपचुनाव में भी मायावती ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। जिसको लेकर राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कहीं न कहीं मायावती भाजपा को ही फायदा पहुंचाने का काम कर रही हैं क्योंकि मायावती गुजरात उपचुनाव में शायद ही कोई सीट जीत सकें लेकिन उनके उम्मीदवार खड़े होने से कांग्रेस को नुकसान होगा और इसका सीधा सीधा फायदा भाजपा को मिलेगा।
बसपा ने की गुजरात उपचुनाव लड़ने घोषणा की
बसपा की स्टेट यूनिट ने गुजरात उपचुनाव में 8 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है लेकिन अभी तक
उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई है। बसपा की स्टेट यूनिट उप चुनाव लड़ने के लिए
उम्मीदवारों के खोजबीन कर रही हैं। बसपा सुप्रीमो
मायावती का दलित वोट में अच्छी खासी पैठ है। यदि मायावती गुजरात उपचुनाव में चुनाव नहीं लड़ती
तो दलित वोट बीजेपी की तरफ न जाकर कांग्रेस को सपोर्ट कर सकता था लेकिन मायावती के चुनाव लड़ने
से दलित वोट कांग्रेस और मायावती में विभाजित हो जाएगा। जिसका सीधा सीधा फायदा भाजपा को होना निश्चित है।
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव