चर्चित खबरें
फरीदाबाद के एक होटल में छिपे आतंकवादी विकास दुबे को भागने में किसने मदद की?
कानपुर पुलिस हत्याकांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे एक बार फिर
पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया विकास दुबे कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों
की हत्या करने के बाद फरीदाबाद में नेशनल हाईवे के पास बने एक होटल में
ठहरा हुआ था। लेकिन यूपी पुलिस और एसटीएफ के वहां पर पहुंचने से पहले
ही अपनी दमदार पहुंच के कारण होटल से भागने में कामयाब हो गया।
जरूर पढ़े :- चाचा शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश यादव का ऐलान चाचा को मिलेगा सम्मान
सवाल यह है कि उसे होटल में पुलिस और एसटीएफ के छापे की जानकारी किसने दी। अब आप सोच सकते हैं कि उसका नेटवर्क कितना तेज है जिसे लगातार पुलिस की एक-एक हरकत की जानकारी मिल रही है उसे जानकारी कौन दे रहा है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि उसकी शासन और प्रशासन दोनों में अच्छी पकड़ है योगी चाहे भले ही उसे जल्द पकड़ने का दावा कर रहे हैं लेकिन जिस तरीके से उसने शासन और प्रशासन में अपनी पैठ बनाई है उससे नहीं लगता है कि वह जल्द पकड़ में आएगा।
जरूर पढ़े :- यूपी में गांजे की सब्जी खाकर बेहोश हुआ परिवार तो अखिलेश यादव ने किया मजेदार Tweet
कानपुर के बिकरू में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर भागे विकास दुबे पर ढाई लाख रुपये इनाम घोषित किया जा चुका है। साथ ही उसे पकड़ने के लिए एसटीएफ और पुलिस की दर्जनों टीमें पांच दिन से लखनऊ, दिल्ली, राजस्थान और नेपाल सीमा पर छापेमारी कर रही थीं। फरीदाबाद के इस होटल में जब पुलिस अधिकारी पहुंचे तो होटल मैनेजर से पूछताछ करने के अलावा कुछ नहीं कर सके। यहां पता चला कि वह एक दिन पहले ही इस ओयो होटल में आया था।
ओयो होटल की सीसी टीवी फुटेज में दिखा विकास दुबे
पुलिस अफसरों के मुताबिक बड़खल चौक के पास ओयो होटल है। इसमें विकास के रुकने की सूचना पर पुलिस पहले उसके मददगार को लेने भारत कालोनी पहुंची। यहां उसने दो लोगों को हिरासत में लिया और उन्हें लेकर होटल पहुंच कर घेरा बंदी की। पर, पुलिस के पहुंचने से पहले वह फरार हो चुका था। सीसी फुटेज में वह बाहर खड़ा दिखायी पड़ा। रिसेप्शन के पास की भी फुटेज मिली है। इसमें नीली टीशर्ट पहने वह खड़ा हुआ है। उसके पास एक काला बैग भी था। बाल उसने काफी छोटे करा रखे हैं। एसटीएफ की एक टीम भी देर रात के लिए वहां रवाना हो गई थी।