चर्चित खबरें

ठोंको सरकार के अनुसार अपराधी यूपी पहले ही छोड़ गये फिर एक दिन में 15 हत्याये किसने की ?

यूपी की ठोंको सरकार का असली चेहरा

उत्तर प्रदेश में योगी की ”ठोंको सरकार” पहले से ही दावा करतीआई हैं कि यूपी के सारे अपराधियों ने यूपी छोड़ दिया हैं जिन्होंने नहीं छोड़ा उन्हें ठोंक दिया गया हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी यह दावा अक्सर करते आये हैं। जब सभी अपराधियों ने यूपी छोड़ दिया हैं तो विकास दुवे जिसने 8 पुलिस के जवानों को शहीद कर दिया वह यूपी में किसके संरक्षण में फलता फूलता रहा। भाजपा से विकास दुबे का रिश्ता सालों पुराना हैं बर्ष 2001 में जब भाजपा की सरकार थी और राजनाथ सिंह यूपी के मुख्यमंत्री थे तब भी इसके हौसले इतने बुलंद थे कि इसने पुलिस थाने में जाकर राज्यमंत्री संतोष शुक्ला की हत्या कर दी थी। और आज जब यूपी में फिर एक बार भाजपा सरकार हैं तो इसका हौसला देखिये इसने पुलिस के ऊपर अंधाधुंध गोलियां चला दी जिससे 8 पुलिस जवान शहीद हो गये तो कई घायल हो गये।

हालांकि विकास दुवे का अन्य राजनितिक दलों से सम्बन्ध रहा हैं लेकिन विकास दुवे के हौसले तभी बुलंद हुये जब जब भाजपा की सरकार यूपी में रही चाहे वह 1996–2002 के बीच की राजनाथ सरकार रही हो या अभी की योगी सरकार।

जरूर पढ़े :- कानपुर के शातिर अपराधी विकास दुबे का भजपा कनेक्शन

जब अपराधी पहले ही यूपी छोड़ गये तो एक ही दिन में 15 हत्याये किसने की?

03/07/2020कानपुर8 पुलिस जवान शहीद
03/07/2020प्रयागराज4 लोगों की हत्या
03/07/2020गाजियाबाद2 लोगों की हत्या
03/07/2020हमीरपुर1 हत्या
यूपी बना मर्डर प्रदेश एक दिन में 15 मर्डर

तो क्या मुख्यमंत्री योगी झूठ बोलते आये कि सारे अपराधी यूपी से भाग गये अपराधी सत्ता के संरक्षण में पलते फलते रहे हैं। जिन्होंने एक ही दिन में 15 लोगों को हत्या कर दी।

जरूर पढ़े :- यूपी में गांजे की सब्जी खाकर बेहोश हुआ परिवार तो अखिलेश यादव ने किया मजेदार Tweet

यूपी में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण:- तेजप्रताप यादव

मैनपुरी के पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव योगी सरकार पर हमलावर दिखे उन्होंने कहा कानपुर की घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया हैं। योगी की ठोको सरकार ने तो पहले ही दावा कर दिया था कि सारे अपराधी प्रेदश छोड़कर भाग गये हैं फिर विकास दुबे किसके संरक्षण में लगातार अपराध करता रहा और उसने बेगुनाह पुलिस को अपना शिकार बना लिया। जिससे पुलिस के 8 जवान शहीद हो गये। इस घटना से पता चलता है उत्तर प्रदेश में अपराधी किस कदर बेखौफ हैं और उन्हें सत्ता से संरक्षण प्राप्त है।”ठोंको सरकार” अब क्या कार्यवाही करती है ये देखना है क्यूँकि योगी जी के अनुसार सारे अपराधी पहले ही प्रदेश से भाग चुके हैं।

“कानपुर की घटना हिला देने वाली है. इस घटना से पता चलता है, उत्तर प्रदेश में अपराधी किस कदर बेखौफ हैं और सत्ता से संरक्षण प्राप्त है।”ठोंको सरकार” अब क्या कार्यवाही करती है ये देखना है क्यूँकि योगी जी के अनुसार सारे अपराधी पहले ही प्रदेश से भाग चुके हैं”

जरूर पढ़े :- विकास दुबे और यूपी के कानून मंत्री एक साथ तो पूर्व IAS ने पूछा, योगी जी ये रिश्ता क्या कहलाता है

जरूर पढ़े :- “वाह रे मेरा देश अपराधी बन गये शेर” हत्यारे विकास दुबे को बताया जा रहा ब्राह्मण शेर

Click to comment

Trending

Exit mobile version