चर्चित खबरें

2022 में होगी अखिलेश सरकार इस होल्डिंग ने योगी-मोदी की उड़ाई नींद

यूपी की योगी सरकार के जाने का समय आ गया हैं। इसकी गवाही
अब जनता खुद देने लगी हैं जनता का विश्वास भाजपा सरकार से उठ गया हैं और
यूपी की जनता उस हीरो की ओर देख रही जिसका काम बोलता हैं। जिसने यूपी में इतना काम किया कि योगी सरकार अभी तक उनके नाम बदलने में लगी हुई हैं जबकि अब योगी सरकार के पास कुछ ही समय बचा हैं। जनता अभी से उम्मीद लगाये हैं कि 2022 में अखिलेश सरकार होगी और यूपी में फिर अखिलेश यादव का काम बोलेगा।

जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव

कहाँ पर लगा हैं यह पोस्टर

यह होल्डिंग रायबरेली की जनता ने मुंशीगंज स्थित सई नदी के पुल पर लगाया हैं होल्डिंग लगाने का कारण हैं कि पुल काफी पुराना हैं जो अब खराब हो गया हैं जिस पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है लोगो ने इस पुल को सही करवाने के लिए सरकार से गुहार लगाई लेकिन सरकार का घ्यान इस तरफ नहीं जा रहा हैं तो जनता ने अब उसी पुल के पास लगे खंभे में एक होल्डिंग लगाई गई है जिसमे लिखा है कि “असुविधा के लिए खेद है इस पुल का निर्माण 2022 चुनाव के बाद माननीय अखिलेश जी के हाथों से ही होगा तब तक कष्ट उठाना ही पड़ेगा” इस होल्डिंग के लगने के बाद एक बार फिर राजनीति गर्माने लगी है। देखने बाली बात यह होगी कि क्या शासन का घ्यान इस तरफ जाता हैं या फिर नहीं

जरूर पढ़े :- अखिलेश यादव का संदेश लेकर गाँव-गाँव दौड़ेगी साइकिल

अगर यह पुल धराशाही हो जाये तो रायबरेली से प्रयागराज जाने का कोई दूसरा रास्ता नही है। जिला प्रशासन के साथ साथ राजनेता अभी भी कुम्भकर्णीय नींद में सोए हुयर है और उन्हें जगाने के लिये यह होल्डिंग ही काफी है। नहीं जागे तो जनता 2022 के चुनाव में उन्हें जगा ही देगी नहीं तो अब जनता की इस उम्मीद को 2022 के चुनाव बाद अखिलेश यादव ही पूरा करेगे।

जरूर पढ़े :- यूपी में गांजे की सब्जी खाकर बेहोश हुआ परिवार तो अखिलेश यादव ने किया मजेदार Tweet

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- योगीराज में हो गया कमाल मात्र 25 सौ रूपये में कोरोना ख़त्म

जरूर पढ़े :- यूपी में हर दो घंटे में बलात्कार,डेढ़ घंटे में एक बच्चा अपराध का शिकार,योगी का रामराज ?

Click to comment

Trending

Exit mobile version