चर्चित खबरें
योगी सरकार ने एक रिक्शे वाले पर ठोका 21 लाख रु. का ज़ुर्माना तो अखिलेश बोले..
कानपुर में विकास दुबे द्वारा 8 पुलिसकर्मियों की हत्या किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अतिरिक्त एक्शन में आ गई है। यूपी पुलिस विकास दुबे को तो नहीं पकड़ पाई लेकिन पुलिस ने एक रिक्शे वाले को 21.76 लाख का जुर्माना न देने के कारण गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस पर अखिलेश यादव ने कहा है कि यूपी सरकार लगातार गरीबों को सताती आई है और अमीर लोग आराम से मौज काट रहे हैं। उन्होंने कहा यदि गरीब के पास इतना पैसा होता तो गरीबी कोट कचहरी जाकर अपने ऊपर लगे झूठे मुकदमों पर सरकार के खिलाफ मुकदमा ठोक देता।
जरूर पढ़े :- चाचा शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश यादव का ऐलान चाचा को मिलेगा सम्मान
उन्होंने ट्विट किया हैं कि “झोपड़पट्टी निवासी ठेला चालक को उप्र की सरकार ने रु 21.76 लाख की क्षतिपूर्ति न कर पाने की दशा में गिरफ़्तार कर लिया है.अमीरों की भाजपा सरकार ये जान ले कि ग़रीब के पास अगर इतना होता तो वो आपके ‘झूठे मुक़दमों की सच्ची वसूली’ के ख़िलाफ़ उल्टा ‘ठोकू सत्ता’ पर ही मुक़दमा ठोक देता.”
झोपड़पट्टी निवासी ठेला चालक को उप्र की सरकार ने रु 21.76 लाख की क्षतिपूर्ति न कर पाने की दशा में गिरफ़्तार कर लिया है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 7, 2020
अमीरों की भाजपा सरकार ये जान ले कि ग़रीब के पास अगर इतना होता तो वो आपके ‘झूठे मुक़दमों की सच्ची वसूली’ के ख़िलाफ़ उल्टा ‘ठोकू सत्ता’ पर ही मुक़दमा ठोक देता. pic.twitter.com/9Nj7E6skd4
रिक्शे बाले के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता
सामाजिक कार्यकर्ताओं और रिहाई मंच ने इसे विकास दुबे के द्वारा किए
गए हत्याकांड में अपनी नाकामी छिपाने के लिए योगी सरकार द्वारा जानबूझ
कर की गई करतूत बताया है। लखनऊ पुलिस का आरोप है कि सीएए और
एनआरसी के ख़िलाफ़ लखनऊ के खदरा में 19 दिसंबर 2019 को प्रदर्शन
करने के दौरान इन्होंने 21.76 लाख की निजी और सरकारी संपत्ति को हानि
पहुंचाई है। ज़ुर्माना न भरने के मामले में दोबारा गिरफ़्तारी का प्रदेश में ये पहला मामला है।
जरूर पढ़े :- शिवपाल यादव का एक और कदम, प्रसपा की मीडिया टीम से अखिलेश विरोधी बाहर
बता दे कलीम झोपड़पट्टी मैं रहता हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए रिक्शा चलाता है जब वह रिक्से पर रखकर बिस्किट बेच रहा था तभी पुलिस ने उसे बिना कुछ बताए गिरफ्तार कर लिया।