चर्चित खबरें

योगीराज में चौपट स्वाथ्य व्यबस्था पिता रोते-रोते बेहोश तो मां दहाड़ें मार रोती रही

कन्नौज में मासूम बेटे ने पिता के सामने दम तोड़ा

कन्नौज:- उत्तर प्रदेश के कन्नौज के जिला अस्पताल के बाहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है
जिसमें एक पिता अपने मासूम बेटे के शव से लिपटकर रोते-रोते बेसुध हो गया है।
बेहोशी के दौरान भी वह अपने जिगर के टुकड़े को सीने से लगाये जमीन पर ही
गुत्थम-गुत्था है। पास में ही मृतक की मां भी दहाड़ें मार-मारकर रो रही है।
यह नजारा बेहद दर्दनाक हैं । दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित पिता
ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बच्चे की मौत होने का आरोप लगाया है।
उनका आरोप है कि अस्पताल ने उसके बच्चे का वक़्त पर इलाज नहीं किया जिससे उसकी मौत हो गई।

जरूर पढ़े :- अखिलेश यादव का संदेश लेकर गाँव-गाँव दौड़ेगी साइकिल

बच्चे के माता पिता का नाम प्रेमचंद हैं वे कन्नौज के मिश्री गांव के रहने वाले हैं,
उन्होंने कहा कि ज़िला अस्पताल में कोई डॉक्टर उसके बच्चे का इलाज करने
को तैयार नहीं था। वे कह रहे थे कि बच्चे को इलाज के लिए कानपुर ले जाओ।
जिसके बाद वह परेशान होकर बाहर घुमने लगा तभी कुछ मीडिया वाले आ गए।
इसके बाद अस्पताल ने बच्चे को तुरंत भर्ती लिया लेकिन फौरन ही उसकी मौत हो गई।

जरूर पढ़े :- चाचा शिवपाल सिंह यादव से हमारा समझौता हो जाएगा :- अखिलेश यादव

बात दें कि समाजवादी पार्टी ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए यूपी को योगी सरकार और उसकी व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने लिखा कि, यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं से संवेदना और मानवता मानो खत्म हो चुकी है! कन्नौज में तेज बुखार से पीड़ित बच्चे को इलाज ना मिलने से अपनी जान गंवानी पड़ी, अत्यंत दुखद! गंभीर हालत के बावजूद चिकित्सकों पर भर्ती ना करने का आरोप। शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना! दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई।

जरूर पढ़े :- डिम्पल यादव ने अखिलेश यादव के जन्मदिन पर समाजवादियों से की अपील

जरूर पढ़े :- अखिलेश यादव का जन्मदिन यहाँ पर ‘काम बोलता है’ दिवस के रूप में मनाया जाएगा

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.