Connect with us

चर्चित खबरें

कानपुर के बाद मेरठ में ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने छिपकर बचाई जान

उत्तर प्रदेश अपराधियों का अड्डा बन गया है यहां पर अपराधी बेखौफ हैं। कानपुर में पुलिसकर्मियों की हत्या करने के मामले के बाद अब एक घटना मेरठ की सामने आ रही है। जिसमें एक युवक ने छत पर चढ़कर पुलिस पर फायरिंग कर दी युवक के दोनों हाथों में तमंचे थे और वह लगातार फिल्मी स्टाइल में फायरिंग कर रहा था जिससे पुलिस वाले जान बचाकर इधर उधर भागने लगे ताबड़तोड़ फायरिंग में गार्ड को गोली लगी। जिस तरीके से लगातार यूपी में घटनाएं हो रहे हैं उससे साफ जाहिर होता है योगीराज में यूपी की कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है।

जरूर पढ़े :- विकास दुबे का सत्ता से कनेक्सन, सपा को बदनाम करने की साजिश,दम हैं तो CDR..

घटना मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव की है। जहां एक युवक ने डीजे बजवाने की मांग को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इससे पहले भी यह आरोपी डीजे बजवाने की मांग को लेकर फायरिंग कर चुका है। थानाध्यक्ष ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर आरोपी श्रीपाल उर्फ काला की घेराबंदी कर ली। लेकिन युवक ने पुलिस को देखते ही उस पर सीधा फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए इधर उधर छुपना पड़ा। जानकारी मेरठ अधिकारियों को दी गई तो महानगर से भी पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया।

जरूर पढ़े :- विकास दुबे को पकड़ने बाले लखन यादव को सम्मानित कर इनाम दे सरकार

बता दें कि खेड़ा गांव निवासी श्रीपाल नाम का यह युवक पूर्व
में भी पुलिस पर सीधी गोली चला चुका है। तब भी कई थानों की
पुलिस ने घेराबंदी कर इसे पकड़ा था। इसे जेल भेजा गया था।
लेकिन यह जमानत पर छूट कर आ गया है। आरोपी ने हाल ही में
ग्राम प्रधान पति पर भी गोली चलाई थी। आरोपी ने ग्राम प्रधान से
कहा था कि डीजे बजवा दे नहीं तो तुझे गोली मार दूंगा। डीजे नहीं
बजवाने पर आरोपी ने प्रधान पति पर गोली चला दी थी। एसपी सिटी
डा0 एएन सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है।
वह मानसिक रूप से विक्षिप्त दिख रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- मोदी सरकार एक बार फिर RBI से पैसा लेने की तैयारी में, पहले भी ले चुकी है 1.76 लाख करोड़ रूपया

जरूर पढ़े :- यूपी में हर दो घंटे में बलात्कार,डेढ़ घंटे में एक बच्चा अपराध का शिकार,योगी का रामराज ?

यूपी में जंगलराज और भाजपा की नेतागीरी की भेंट चढी PCS अधिकारी मंजरी
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Facebook

Categories

Advertisement

Trending