समाजवादी पड़ताल
‘राम और हनुमान’ को लेकर अखिलेश यादव के नाम से वायरल हो रहे बयान की पड़ताल
सोशल मीडिया पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को बदनाम करने की साजिस लगातार उनके विरोधी करते रहते हैं आज कल सोशल मिडिया पर अखिलेश यादव के नाम से एक बयान वायरल हो रहा है। बयान में कहा गया है कि हमें राम और हनुमान की जरूरत नहीं है और उत्तर प्रदेश में 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।
समाजवादी पड़ताल में पाया कि अखिलेश यादव के नाम से वायरल हो रहा यह बयान फर्जी है और उनके खिलाफ
चलाया जा रहा दुष्प्रचार है। अखिलेश यादव के पुराने बयान
को संदर्भ से अलग कर राजनीतिक दुष्प्रचार की मंशा के तहत
गलत तरीके से सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है।
क्या हो रहा वायरल
यह है अखिलेश यादव जिसे 2022 में सरकार बनाने के लिए राम और हनुमान की जरूरत नहीं है अब आप ही लोग के हाथ में निर्णय हैं इस म****** कटुआ को आप लोग वोट दोगे यस या नो कमेंट में जवाब देना FaceBook :- Pawan Singh
समाजवादी पड़ताल
बयान की वास्तविकता जानने के लिए हमने गूगल सर्च का सहारा लिया। न्यूज सर्च में हमें ऐसे कई पुराने आर्टिकल के लिंक्स मिले, जिसमें अखिलेश यादव के उस बयान का जिक्र था, जिसे सोशल मीडिया पर गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
अखिलेश यादव ने 22 फ़रवरी 2020 को लखनऊ में आयोजित
हिन्दुस्तान शिखर समागम में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा,
‘मुझे राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं है,
मैं काम को पकड़ूंगा। उन्होंने कहा कि इस बार हम सभी
जाति-धर्म को मिलाकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। कांग्रेस
के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि अकेले चुनाव लड़ेंगे,
बिना गठबंधन किए एडजस्टमेंट करेंगे।’
हिन्दुस्तान शिखर समागम का वीडियो हमे यूट्यूब पर मिला जिसमें अखिलेश यादव से पूछा गया कि (केजरीवाल ने हनुमान को पकड़ लिया, बीजेपी ने राम को पकड़ लिया…..तो आप कृष्ण जी को पकड़ लीजिए…यदुवंशी हैं आप) का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘ सैफई में हमारा जन्म हुआ है और मैंने बुजुर्गों को देखा है कि पहले वह धरती को छूते थे और राम-राम कहकर बुलाते थे। हम काम को पकड़े हैं…एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं…ऐसा एक्सप्रेस-वे बनाया है कि उस पर हरक्यूलिस उतार सकते हैं।’
हिन्दुस्तान शिखर समागम 2020 में अखिलेश यादव
वीडियो इंटरव्यू में कहीं भी अखिलेश यादव ने यह नहीं कहा कि उन्हें ‘राम और हनुमान की जरूरत नहीं है’, बल्कि उन्होंने यह कहा कि हम सभी जाति और धर्म को मिलाकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। मुझे इसके लिए राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं है, बल्कि मैं काम को पकड़ूंगा।
समाजवादी पड़ताल का निष्कर्ष
सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नाम से राम और हनुमान को लेकर वायरल हो रहा बयान फर्जी है। अखिलेश यादव ने कहा था कि उन्हें राम और हनुमान को पकड़ने की जरूरत नहीं है, बल्कि वह काम को पकड़ेंगे। उनके इस बयान को गलत संदर्भ में वायरल किया जा रहा है।
समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे
जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव