चर्चित खबरें
योगी सरकार का नया कारनामा हवा में ही कर दिया वृक्षारोपण
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नए नए कारनामें करती रहती हैं योगी महाराज अपने बड़बोला पन के कारण ऐसे ऐसे दावे कर देते हैं जो जमीन पर दिखाई नहीं देते लेकिन टीवी न्यूज़ और अखबारों में सुनियोजित तरह से बढ़ा चढ़ा कर पेश किये जाते है। अभी हाल ही में योगी सरकार ने वृक्षारोपण करके एक बड़ा कीर्तिमान हासिल करने की कोशिश की थी लेकिन 25 करोंड़ वृक्षारोपण योजना में घोटाला सामने आया हैं।
योगी सरकार के हाल ही में एक वृक्षारोपण योजना चलाई थी जिसमे एक सप्ताह में 25 करोड़ से अधिक पौधों का वृक्षारोपण करवाया का दावा किया गया था लेकिन अब उसी दाबे की पोल खुल गई हैं मामला आगरा से जुड़ा हुआ हैं। आगरा नगर निगम 1 लाख पौधों को हवा में ही लगा दिये।इस बात की जानकारी तब हुई जब वहां पर ग्राउंड रिपोर्ट के लिए मीडिया की टीम पहुंची तो मीडिया की टीम ने देखना कि वहां पर पेड़ ही नहीं हैं सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। योगी सरकार में वृक्षारोपण के नाम पर बहुत बड़ा खेल हुआ है जिसमें करोड़ों करोड़ रूपया ऐसे ही बर्बाद किया गया।
नगर निगम आगरा में योगी के वृक्षारोपण योजना में घोटाला
नगर निगम ने मदिया कटरा रोड पर मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के
अंदर 21 हजार और बाहर 19,500 पौधे लगाने का दावा किया है
लेकिन संस्थान के बाहर केवल गड्ढे किए गए हैं। इक्का दुक्का पेड़
नजर आए वो भी बिना खाद और पानी के दम तोड रहे हैं। ज्यादातर
जगह गड्ढे दिखे इनमें पौधे एक सप्ताह बीतने के बाद भी नहीं लगए गए।
मदिया कटरा रोड पर गड्ढों में एक भी पौधा नहीं मिला। संस्थान के अंदर
गड्ढे तो कराए गए हैं लेकिन अभी उनमें पौधे काफी कम हैं।
जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव
वहीं, नगर निगम स्तर पर भी पौधारोपण का अभियान चल रहा है, जिसके लिए ट्री गार्ड तो काफी पहले लगा दिए हैं लेकिन पेड़ नजर नहीं आ रहे। ये हाल तब है जब ताज महल होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी ने आगरा में ग्रीन कवर बढ़ाए जाने को लेकर सरकार से लेकर स्थानीय प्रशासन को तमाम निर्देश से रखे हैं। हालांकि, मेयर नवीन जैन इस गड़बड़झाले पर जांच कराने की बात कह रहे हैं। लेकिन सवाल उठता है जिस योजना पर सीएम योगी की नजर है उसे भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया गया है।
जरूर पढ़े :- योगीराज में हो गया कमाल मात्र 25 सौ रूपये में कोरोना ख़त्म
जरूर पढ़े :- चाचा शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश यादव का ऐलान चाचा को मिलेगा सम्मान