समाजवादी समाचार

समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर ने घोषित किये विभिन्‍न प्रकोष्‍ठों के अध्‍यक्षों के नाम

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar): समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर (Samajwadi Party Muzaffarnagar) महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने प्रेसवार्ता की, जिसमें जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के आदेशानुसार व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) के निर्देशन पर मुजफ़्फरनगर में विभिन्न प्रकोष्ठों के 11 जिलाध्यक्ष की घोषणा की है।

समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर नवनियुक्त जिलाध्यक्षों के पद व नाम

समाजवादी पार्टी मुजफ़्फरनगर प्रकोष्ठ का नामसपा मुजफ़्फरनगर प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष का नाम
समाजवादी व्यापार सभाराहुल वर्मा
अल्पसंख्यक सभानूर हसन सलमानी
महिला सभाशाहीन बेगम
सांस्कृतिक प्रकोष्ठइसरार अल्वी
अधिवक्ता सभारविंद्र कुमार
पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठसतीश गुर्जर
मजदूर सभानासिर राणा
शिक्षक सभामासूम अली
अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकोष्ठहरीश कुमार
चिकित्सा प्रकोष्ठडा. अशोक सिंघल
सैनिक प्रकोष्ठउमेश त्यागी

अन्य पदाधिकारियों के नाम

जिला मीडिया प्रभारीसाजिद हसन को
जिला ऑडिटरआशुतोष त्यागी
जिला सचिवहाजी इकबाल अहमद

सभी समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे, और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे और साथ ही 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। पार्टी कार्यालय पर नवनियुक्त जिलाध्यक्षों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। सभी को सपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई भी दी गई।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव

Click to comment

Trending

Exit mobile version