चर्चित खबरें

यूपी में हर दो घंटे में बलात्कार,डेढ़ घंटे में एक बच्चा अपराध का शिकार,योगी का रामराज ?

यूपी में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। रोज नये नये कांड हो रहे हैं लेकिन योगी महाराज हैं जो आँखे बंद किये हुये हैं आँखे खोलो योगी महाराज जी आपने ही तो कहा था कि हमारे मुख्यमंत्री बनते ही यूपी से सारे अपराधी भाग गये हैं जो नहीं भागे उन्हें या तो ठोक दिया या फिर जेल में डाल दिया। अपराधी तो प्रदेश नहीं छोड़े लेकिन आपने अपनी आँखे जरूर बंद कर रखी हैं।

जरूर पढ़े :- कानपुर के शातिर अपराधी विकास दुबे का भाजपा कनेक्शन

योगी के रामराज की एक रिपोर्ट

यूपी की एक रिपोर्ट समाने आई हैं जिसमे बताया गया हैं
कि उत्तर प्रदेश में हर दो घंटे में बलात्कार, डेढ़ घंटे में एक
बच्चा अपराध का शिकार होता है। सर्वाधिक आपराधिक
वारदातों वाले शहरों में राजधानी लखनऊ टॉप पर है।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में
इस बात का खुलासा हुआ है कि देश के विधायकों और सांसदों में से
हर पांचवा जनप्रतिनिधि अपहरण तथा अन्य अपराध में लिप्त है। इसमें भारतीय जनता पार्टी उच्च पायदान पर क़ायम है। जिन 64 सांसद-विधायकों ने अपहरण के आरोप क़बूल किए हैं, उनमें से 16 बीजेपी के हैं।

जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव

यह रिपोर्ट तो कुछ और ही कह रही हैं कि यूपी में रामराज होते हुये भी हर दो घंटे में एक बच्ची का बलात्कार, डेढ़ घंटे में एक बच्चा अपराध का शिकार क्योकिं यूपी में हैं वे औलादो की सरकार।

यूपी में 1981 के बाद पहली बार हुआ हैं जब यूपी पुलिस किसी
अपराधी को पकड़ने गई हो और पुलिस को इतना बड़ा नुकसान हुआ हो
यूपी पुलिस के 8 जवान शहीद हो गये। अपराधी विकास दुवे अब तक
फरार हैं यूपी पुलिस उस तक नहीं पहुँच पाई हैं।

योगी राज में अपराध और अपराधी मुक्त का नारा अब तक नाकारा सिद्ध हुआ है। पुलिस या तो निर्दोषों का उत्पीड़न कर रही है या फिर ऐसे उच्च कुल के अपराधियों का शिकार हो रही है।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- अखिलेश यादव का संदेश लेकर गाँव-गाँव दौड़ेगी साइकिल

जरूर पढ़े :- यूपी में गांजे की सब्जी खाकर बेहोश हुआ परिवार तो अखिलेश यादव ने किया मजेदार Tweet

Click to comment

Trending

Exit mobile version