चर्चित खबरें

अगर योगी से सरकार न संभल रही हो तो कुर्सी छोड़ो दो : किन्नर समाज

किन्नर समाज :- बीजेपी से सरकार न संभल रही हो तो अपनी कुर्सी छोड़ दे, सरकार हम चलाकर दिखा देंगे

योगी से सरकार न संभल रही हो तो कुर्सी छोड़ो दो

यूपी में लगातार हो रहे अपराधों से आहात होकर किन्नर समाज ने योगी आदित्यनाथ से कहा हैं कि यदि अगर यूपी सरकार न संभल रही हो तो अपनी कुर्सी उन्हें दे दें, वो सरकार चलाकर दिखा देंगे। यूपी में बढ़े अपराधों के कारण कि न्नर समाज भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है।

कानपुर में संजीत यादव अपहरण और हत्याकांड में परिजनों को पुलिस के खुलासे और जांच पर भरोसा नहीं है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने खुद को बचाने के लिए फर्जी खुलासा किया है। शनिवार को पूछताछ के लिए घर पहुंचे एडीजी पीएचक्यू बीपी जोगदंड से संजीत के पिता चमन सिंह और बहन रुचि ने भी सीबीआई जांच की मांग की है।

पिता चमन सिंह यादव का आरोप है कि 13 जुलाई को फिरौती की रकम
जाने के बाद जब पुलिस पर अधिकारियों और मीडिया का दबाव बना तो फर्जी
खुलासा कर दिया। उन्होंने कहा कि बेटे के पास बैग, पर्स, बाइक,
कपड़े और मोबाइल था। पुलिस ने इनमें से एक भी
वस्तु उन्हें नहीं दिखाई है। कहा कि जब तक बेटे का शव नहीं देख लेते तब तक खुलासे पर भरोसा नहीं।

कानपुर में अपरहण के बाद संजीत यादव की हत्या कर दी गई और उनके शव को नदी में फेक दिया गया लेकिन अभी तक शव की
बरमादगी नहीं हो पाई हैं। किन्नर समाज भी दुखी परिवार को
सांत्वना देने पहुंचा। किन्नरों ने संजीत की मां को 20 हजार की
आर्थिक मदद दी। किन्नर सोनम यादव ने कहा कि अगर पीड़ित
परिवार को न्याय न मिला तो 5000 किन्नर विधानसभा का घेराव करेंगे।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव

Click to comment

Trending

Exit mobile version