चर्चित खबरें

“वाह रे मेरा देश अपराधी बन गये शेर” हत्यारे विकास दुबे को बताया जा रहा ब्राह्मण शेर

हमारा देश आज उस दौर से गुजर रहा हैं जहाँ पर अपराधियों
को शेर बोला जा रहा हैं और उनके जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं।
तो क्यों ना कहा जाये “वाह रे मेरा देश अपराधी बन गये शेर”

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस की एक टीम पर अंधाधुंध गोलियां चलाने वाले विकास दुबे को ब्राह्मण शेर बताया जा रहा है । ये वही जातिवादी ठेकेदार हैं जो झाँसी के पुष्पेन्द्र यादव को माफिया बोल रहे थे। जबकि पुष्पेन्द्र यादव के ऊपर एक भी मुकदमा दर्ज नहीं था।योगी की पुलिस ने पुष्पेन्द्र यादव की हत्या की थी लेकिन उस व्यक्ति को आज ब्राह्मण शेर कहा जा रहा हैं जिसके ऊपर 60 से अधिक मुकदमें चल रहे हैं और जिसने एक नेता की थाने में जाकर हत्या की थी और जिसने यूपी पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलादी। जिससे सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र, एसओ शिवराजपुर महेश यादव समेत एक सब इंस्पेक्टर और 5 सिपाही मुठभेड़ में शहीद हो गये।

जरूर पढ़े :- कानपुर के शातिर अपराधी विकास दुबे का भजपा कनेक्शन

भाजपा समर्थक रीता पाण्डेय, मनुवादी पंडित अरविंद,अपराधी विकास दुबे को ब्राह्मण शेर और
विकास दुबे जिन्दाबाद अपने पोस्ट में लिख रहे है। इसकी मानसिकता इतनी
खराब हो गई हैं जो उस व्यक्ति को शेर बता रहे हैं जिसका लम्बा
अपराधिक रिकार्ड हैं जो एक आतंकी व हत्यारा हैं जिसने यूपी पुलिस
के 8 जवाजो की हत्या के साथ साथ जाने कितने लोगो के घर उजाड़े हैं।

SamajwadiVoice की अपील हैं इन जातिवाद देशद्रोहीयों पर सरकार कार्यवाही करे।

जरूर पढ़े :- यूपी में गांजे की सब्जी खाकर बेहोश हुआ परिवार तो अखिलेश यादव ने किया मजेदार Tweet

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- डिम्पल यादव ने अखिलेश यादव के जन्मदिन पर समाजवादियों से की अपील

Click to comment

Trending

Exit mobile version