चर्चित खबरें

पुलिस के सामने 30 लाख की फिरौती फिर भी हत्या, अखिलेश यादव ने की मदद।

कानपुर पुलिस के सामने 30 लाख की फिरौती फिर भी संजीत यादव की हत्या कर शव को नदी में फ़ेंक दिया 31वें दिन हुआ खुलासा।

कानपुर / kanpur: उत्तर प्रदेश में अपराधी इतने बेखौफ हैं कि किडनैप करके  पुलिस  के सामने 30  लाख रुपए की फिरौती लेकर हत्या भी कर देते हैं लेकिन पुलिस को इसकी कानो कान खबर तक नहीं मिलती है।

मामला कानपुर के बर्रा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां पर पिछले दिनों को 22 जून को लैब टेक्नीशियन संजीत यादव  का अपहरण हो जाता है और परिजन लगातार पुलिस से गुहार लगाते रहते हैं लेकिन योगी सरकार में सारा सिस्टम फेल होने के कारण उनकी कहीं पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।आखिरकार योगी सरकार कि पुलिस की नाकामी के कारण लैब टेक्नीशियन संजीत यादव कि बदमाशों द्वारा हत्या कर दी जाती है और उसे पांडु नदी फेंक दिया जाता है।

पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद शव को पांडु नदी में फेंक दिया था, जिसके बाद से पुलिस नदी में शव की तलाश कर रही है।

पुलिस ने अपहरण के बाद से नहीं दिखाई तेजी

22 जून को अपहरण के बाद से परिजनों ने 23 जून को बर्रा थाने के जनता नगर चौकी में संजीत के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस इस मामले पर हल्के में लेती रही और हीलाहवाली करती रही। इसके बाद परिजन 26 जून को एस.एस.पी. से मिले और आदेश के बाद राहुल यादव के खिलाफ नामजद अपहरण का मामला दर्ज किया गया। इसके बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही, इस दौरान 29 जून को अपहरणकर्ता ने परिजनों को 30 लाख रूपए की फिरौती के लिए फोन किया।अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को करीब 26 बार कॉल किया इस दौरान उनसे करीब आधा-आधा घंटे तक बातचीत हुई फिर भी सर्विलांस टीम उन्हें ट्रेस नहीं कर पाई।

मामला मीडिया में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने हॉस्पिटल के कैमरों को चेक किया साथ ही कर्मचारियों से पूछताछ की, लेकिन जहां से संजीत का अपहरण हुआ था, उसके आसपास के कैमरों को चेक नहीं किया।

परिजनों ने बताया कि पूरे मामले में बर्रा इंस्पेक्टर रणजीत राय लगातार लापरवाही बरतते रहे, उनके कहने पर ही वो
लोग फिरौती की रकम देने गए थे। इंस्पेक्टर के कहने पर ही
उन्होंने 30 लाख रूपयों से भरा बैग गुजैनी पुल के नीचे फेंक दिया था, अपहरणकर्ता
पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए और संजीत को रिहा भी नहीं किया।

अखिलेश यादव ने की मदद

सपा प्रमुखअखिलेश यादव ने अपहृत युवक की हत्या पर दुख व्यक्त
करते हुये सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये मुआवजा और
परिवार द्वारा चुकाई गयी फिरौती की रकम के बराबर धनराशि देने की
मांग की है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संजीत यादव के पिता चमन यादव
से फोन पर बात की और उनका हालचाल जाना। संजीत यादव के पिता
चमन यादव ने अखिलेश यादव को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी।

अखिलेश यादव ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी
उनके साथ है हर मोर्चे पर हम सब मिलकर उनका साथ देंगे घर की माली
हालत खराब देखकर अखिलेश यादव ने तुरंत उन्हें 5 लाख रूपये से उनकी
आर्थिक मदद करने की घोषणा की। सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर तंज
कसा और कहा कि अब कहाँ है दिव्य-शक्ति सम्पन्न लोगों का भयोत्पादक प्रभा-मण्डल व उनकी ज्ञान-मण्डली।

समाजवादी फोटो फ्रेम डाउनलोड करे

जरूर पढ़े :- भारत के सबसे बेस्ट रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव

Click to comment

Trending

Copyright © 2018-2020 Samajwadi Voice News Portal. Powered by Byjiteam.